मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया प्रधानमंत्री उत्कृष्टता सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर

Modi government honoured Jhabua collector Neha Meena, 'Har Ghar Jal' and 'Moti Aai Abhiyan' changed the picture of tribal area.
Jhabua News- Modi government honoured Jhabua collector Neha Meena, 'Har Ghar Jal' and 'Moti Aai Abhiyan' changed the picture of tribal area- मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर

लोक प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए झाबुआ की कलेक्टर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

नई दिल्ली, 21 अप्रैल 2025: सिविल सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीना को "लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024" से सम्मानित किया। यह पुरस्कार 'आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम' श्रेणी के तहत दिया गया, जिसमें कलेक्टर नेहा मीना द्वारा झाबुआ के दूरदराज क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया गया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कलेक्टर नेहा मीना और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि "झाबुआ जिले में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों ने वहाँ के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। यह पुरस्कार न केवल नेहा मीना जी के समर्पण को दर्शाता है, बल्कि सिविल सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।"

Jhabua News- Modi government honoured Jhabua collector Neha Meena, 'Har Ghar Jal' and 'Moti Aai Abhiyan' changed the picture of tribal area- मोदी सरकार ने झाबुआ की कलेक्टर नेहा मीना को दिया सम्मान, 'हर घर जल' और 'मोटी आई अभियान' से बदली आदिवासी अंचल की तस्वीर

क्यों मिला यह पुरस्कार?

कलेक्टर नेहा मीना को यह सम्मान "मोटी आई अभियान", "हर घर जल" और "प्रधानमंत्री आवास योजना" जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इन पहलों के माध्यम से झाबुआ जिले के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है। 

  1. मोटी आई अभियान: इस अभियान के तहत कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण आहार वितरण, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया।
  2. हर घर जल योजना: जिले के सुदूर गाँवों में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना: गरीब और वंचित परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ।

16 सिविल सेवकों को मिला सम्मान

इस वर्ष लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार देशभर से चुने गए 16 सिविल सेवकों को दिया गया। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठित एक्सपर्ट कमेटी ने 4 अप्रैल 2025 को आयोजित इंटरव्यू के बाद कलेक्टर नेहा मीना का चयन किया।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम ने बदली झाबुआ की तस्वीर

झाबुआ एक आदिवासी बहुल जिला है, जहाँ विकास की गति को तेज करने के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम लागू किया गया। इसके तहत:

  • किसानों को बेहतर बीज और कृषि तकनीक उपलब्ध कराई गई।
  • स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ।
  • स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच बढ़ी, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए।

नेहा मीना का प्रशासनिक सफर

कलेक्टर नेहा मीना ने अपने करियर की शुरुआत से ही जनसेवा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्य किया है, लेकिन झाबुआ में उनका कार्यकाल विशेष रूप से चर्चा में रहा। उनके नेतृत्व में जिले ने शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

सिविल सेवा दिवस और इसका महत्व

21 अप्रैल को भारत में सिविल सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन 1947 में तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित किया था। यह दिवस सिविल सेवकों के योगदान को सराहने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें