डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही

Action has been taken against 32 named and 150 unknown people. Action has been taken against 6 people for banishment from the district

Jhabua News- Jhabua Police Action has been taken against 32 named and 150 unknown people. Action has been taken against 6 people for banishment from the district-करडावद बड़ी में डीजे विवाद से उपजा तनाव, पुलिस पर पथराव, 5 FIR दर्ज

झाबुआ : झाबुआ जिले के ग्राम करडावद बड़ी में बीती रात डीजे संचालकों और वाहन चालकों द्वारा देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर  पुलिस कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया था । शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस के प्रयासों को बाधित करने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद्र भास्करे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान भीड़ ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।  

Jhabua News- Jhabua Police Action has been taken against 32 named and 150 unknown people. Action has been taken against 6 people for banishment from the district-करडावद बड़ी में डीजे विवाद से उपजा तनाव, पुलिस पर पथराव, 5 FIR दर्

     पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से अतिरिक्त बल मांगा गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम भास्कर गाछले और तहसीलदार सुनिल डावर भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और बताया कि गांव के सरपंच और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों ने भी डीजे बंद करने का फैसला लिया है। फिर भी, भीड़ नहीं मानी और पथराव जारी रखा। पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केवल आंसू गैस का प्रयोग किया और किसी भी तरह के बल प्रयोग से परहेज किया। लेकिन इस दौरान रवि पुत्र बाबू डामोर और उसके करीब 150 साथियों ने एकजुट होकर पुलिस पर हमला किया, जिससे थाना प्रभारी रमेशचंद्र भास्करे, मेघनगर थाना प्रभारी के.एल. बरकड़े और रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय सहित कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। इस घटना के बाद कोतवाली थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत 5 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गईं। इनमें धारा 132, 121(2), 296, 351(3), 324(4), 285, 191(2), 190, 61(2) बीएनएस और लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/4 शामिल हैं। इसके अलावा, चालक सुरेंद्र बघेल और प्रआर 434 सुभाष मुवेल के खिलाफ हाईवे पर चक्का जाम करने के लिए धारा 126(2), 191(2) बीएनएस के तहत दो अलग FIR दर्ज की गईं। कुल 32 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।  वही 6 पर जिला बदर की कार्यवाही की गयी है।  

इसके साथ ही, मुख्य आरोपी रवि पुत्र बाबू डामोर, अविनाश पुत्र राजू डामोर, कमल पुत्र अकरम डामोर, रामचंद्र पुत्र छगन डामोर, पिंटू पुत्र खेमचंद डामोर और महेश पुत्र अकु पारगी (निवासी नवापाड़ा मेघनगर) के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन सभी को कलेक्टर झाबुआ द्वारा नोटिस जारी किया गया है। पुलिस और प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। आगे की जांच जारी है।

Live Video
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें