अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त
झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हिट-एंड-रन केस में 48 घंटे में आरोपी ढूंढ निकाला, वाहन जब्त
झाबुआ। कोतवाली पुलिस ने विगत 14 मार्च को हुए वकील अर्जुन पिता मांगू डामोर के एक्सीडेंट मामले में शामिल आरोपी की पहचान करते हुए महज 48 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना 14 मार्च, 2025 को देवझिरी फाटा फोर लेन क्षेत्र के पास हुई, जिसमें झाबुआ के काकनवानी थाना अंतर्गत भीमपुरी निवासी वकील अर्जुन की मौत हो गई थी। आरोपी की पहचान नयन पिता प्रभात सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी भानपुरा, गुजरात के रूप में हुई है। उसकी स्विफ्ट कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ23CE8611 है, को जब्त कर लिया गया। घटना दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच हुई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले को अपराध क्रमांक 187/2025, बीएनएस की धारा 106 के तहत दर्ज करते हुए जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ला के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में एडिशनल पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे और एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव का मार्गदर्शन शामिल था।

जांच के दौरान, पुलिस ने दत्तीगांव टोल नाके से घटनास्थल तक उस समय गुजरने वाले सभी वाहनों की सूची तैयार की। अन्नपूर्णा ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में पाया गया कि एक कार, जिसका नंबर GJ23CE8611 था, टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त अवस्था में तेज रफ्तार से वहां से निकल गई थी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार के मालिक की पहचान की और गुजरात के आनंद जिले में जाकर आरोपी नयन को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है की होली के दिन 14 मार्च को देवझिरी क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार कार ने अधिवक्ता अर्जुन डामोर को टक्कर मार दी थी टक्कर इतनी भयावह थी की बाइक पर सवार अधिवक्ता उछल कर कई फ़ीट दूर जा गिरे , सर पर गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही अर्जुन की मृत्यु हो चुकी थी। वही इस घटना में गंभीर लापरवाही ये रही की सुचना मिलने के एक घंटे बाद घटना स्थल पर 108 एम्बुलेंस पहुंची , समाजजनो ने इसे प्रशासन की घोर लापरवाही बताते हुए आरोप लगाया की समय रहते अगर अर्जुन को अस्पताल ले जाया जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। वही स्थानीय विधायक विक्रांत भूरिया , मनावर विधायक हीरालाल अलावा, सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार सहित कई अन्य नेताओ ने एसपी को आवेदन देकर घटना की उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है।
गिरफ्तार आरोपी :
- नाम: नयन पिता प्रभात सिंह
- उम्र: 22 वर्ष
- निवासी: भानपुरा, गुजरात
- जब्त वाहन: GJ23CE8611 (स्विफ्ट कार)
सराहनीय योगदान:
इस मामले की त्वरित सुलझाने में थाना प्रभारी रमेश चंद्र भास्करे, सहायक उपनिरीक्षक राजेश गुर्जर, आरक्षक गणेश और आरक्षक चंद्रभान का उल्लेखनीय योगदान रहा। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
आपकी राय