झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज
झाबुआ। झाबुआ में ASR म्यूजिक ब्रांड की शुरुवात की गयी है, जो क्षेत्रीय और लोक संगीत को एक नई पहचान देगा। इस म्यूजिक ब्रांड का पहला गीत ‘रेलगाड़ी’ रिलीज किया गया, जिसे भीली बोली में तैयार किया गया है। इस गाने का वीडियो झाबुआ के प्रसिद्ध भगोरिया महोत्सव के दौरान फिल्माया गया, जिसमें क्षेत्रीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
35 से अधिक प्लेटफार्म्स पर रिलीज गाना
ASR म्यूजिक रिकॉर्ड्स द्वारा यह ऑडियो और म्यूजिक वीडियो 17 मार्च को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, स्पॉटिफाई, एप्पल म्यूजिक, अमेज़न म्यूजिक, जियोसावन, हंगामा सहित 35 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफार्म्स पर रिलीज किया गया है ।
झाबुआ-अलीराजपुर के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग
इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग झाबुआ और अलीराजपुर के कई स्थानों पर की गई, जिसमें खासतौर पर वालपुर, राणापुर और भगोरिया मेले का आकर्षण शामिल है। वीडियो में झूले-चकरी, पारंपरिक नृत्य, मांदल की थाप और भील समाज की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को शानदार तरीके से फिल्माया गया है।
स्थानीय कलाकारों को मिला मंच

ASR म्यूजिक के निर्माता अजीत ने बताया कि उन्होंने इस गाने के लिए मुंबई से विशेष रूप से झाबुआ आकर इसे कंपोज किया। झाबुआ के युवा रैपर जेके और पाचू की आवाज़ को स्थानीय अघोर आर्ट स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया, साथ ही मांदल वादन को भी विशेष रूप से रिकॉर्ड किया गया है। इस गाने का आर्ट डिज़ाइन झाबुआ के प्रतिभाशाली कलाकार अभिषेक ने तैयार किया है।
अजीत – झाबुआ से मुंबई तक का सफर
अजीत का जन्म झाबुआ में हुआ और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैथोलिक मिशन स्कूल में पूरी की। इसके बाद शहीद चंद्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय से कॉमर्स की पढ़ाई की। उनका झुकाव हमेशा से संगीत की ओर था, इसलिए उन्होंने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे से साउंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं अजीत
अजीत को उनकी उत्कृष्ट साउंड रिकॉर्डिंग के लिए भारत सरकार द्वारा दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। झाबुआ में हुए ASR म्यूजिक लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार शैली और मनीष जे. टीपू भी विशेष रूप से शामिल हुए।
संगीत के क्षेत्र में नई पहचान
मुंबई में रहते हुए अजीत ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया और अपने शानदार टैलेंट के दम पर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। उनका लक्ष्य है कि झाबुआ और उसके आसपास के संगीतकारों और कलाकारों को बड़ा मंच मिले और उनकी कला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाए। अजीत का कहना है कि आने वाले समय में एएसआर म्यूजिक रिकार्ड्स कंपनी लोक संगीत, रॉक, पॉप, जैज़, भजन, जैसे अलग अलग श्रेणीयों के गीतों को भी आधुनिक संगीत के साथ लयबद्ध कर प्रस्तुत करेगी ।
Live Video
आपकी राय