पुलिस अधीक्षक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

SP Cup Tennis Ball Cricket Competition concludes Jhabua.

झाबुआ। झाबुआ पुलिस के तत्वावधान में 24 नवंबर से शुरू हुई पुलिस अधीक्षक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 1 दिसंबर को हुआ। पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेले गए इस टूर्नामेंट में जिले भर की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले सेमीफाइनल में एसपी ऑफिस और थाना झाबुआ की टीमों का मुकाबला हुआ। थाना झाबुआ ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। एसपी ऑफिस की टीम ने 10 ओवर में 85 रन बनाए। जवाब में थाना झाबुआ ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

दूसरे सेमीफाइनल में थाना पेटलावद ने 10 ओवर में 190 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में थाना रानापुर की टीम 120 रन ही बना सकी। पेटलावद ने यह मैच 70 रन से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में थाना झाबुआ और थाना पेटलावद की टीमों के बीच मुकाबला हुआ।

Jhabua News- पुलिस अधीक्षक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन- SP Cup Tennis Ball Cricket Competition concludes Jhabua.
थाना झाबुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। जवाब में थाना पेटलावद 37 रन पर सिमट गई। इस तरह थाना झाबुआ ने 75 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। महिला एवं बाल विकास मंत्री, माननीय सुश्री निर्मला भूरिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करती हैं। पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने इसे ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच बताया। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। समारोह में एमपीसीसीए के सेक्रेटरी श्री अमिताभ विजयवर्गीय, पूर्व सदस्य श्री देवाशीष निलोसे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, और अन्य अधिकारी व पत्रकार उपस्थित रहे।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें