स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम सांसद और कलेक्टर की उपस्थिति में संपन्न
Clean India Mission, the cleanliness program was completed in the presence of MP and Collector Jhabua.
झाबुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को देश के नागरिकों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने का आव्हान किया था, तब से इन दस वर्षो के अंतराल में स्वच्छता के मामले में बहुत बदलाव आए है। सबसे बड़ा बदलाव वैचारिक स्तर पर देखने को मिल रहा है। अब देश का लगभग प्रत्येक नागरिक सार्वजनिक स्वच्छता को अपनी व्यक्तिगत जवाबदारी समझने लगा है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत जन भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक स्वच्छता को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है और इसी के तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थाओं द्वारा जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में आज शारदा समूह द्वारा जिले में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वच्छता अभियान चलाते हुए सभी विद्यार्थी बस स्टैंड पर एकत्रित हुए जहां विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सांसद श्रीमती अनिता चौहान, कलेक्टर नेहा मीना उपस्थित रहे। सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सराहा और भविष्य में भी स्वच्छता के प्रति इसी जागरूकता को बनाए रखने के लिए प्रेरणा दी। जिला कलेक्टर नेहा मीना ने इस सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए शारदा समूह के संचालक को बधाई दी साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में झाबुआ के अम्बेडकर गार्डन में वेस्ट मटेरियल से आकर्षक प्रतिमा बनाए जाने का उल्लेख किए जाने पर स्थानीय नगरपालिका के सफाई कर्मियों को भी बधाई दी।
शारदा समूह के संचालक ओम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज के इस स्वच्छता अभियान में समूह की विभिन्न संस्थाओं के लगभग 250 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। राजगढ़ नाका क्षेत्र में शारदा विद्या मंदिर गोपाल कॉलोनी, राजवाड़ा क्षेत्र में शारदा विद्या मंदिर बिलीडोज, आजाद चौक में शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम बस स्टैंड क्षेत्र में केशव इंटरनेशनल स्कूल थांदला गेट क्षेत्र केशव विद्या पीठ जिला चिकित्सालय से बस स्टैंड क्षेत्र में त्रिपुरा नर्सिंग महाविद्यालय और शारदा नर्सिंग के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाया।
इस अवसर पर श्री ओम शर्मा ने भी बस स्टैंड क्षेत्र के व्यापारियों से आग्रह किया कि यदि हम सब प्रयास कर अपनी-अपनी दुकान का क्षेत्र ही स्वच्छ रख लेते है तो पूरा क्षेत्र अपने आप ही स्वच्छ हो जाएगा। शर्मा ने स्वच्छता में सहयोग करने के लिए नगरपालिका की टीम का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अथर्व शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पद्मश्री युगल श्री रमेश परमार एवं श्रीमती शांति परमार, एसडीएम झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, सीएमओ झाबुआ श्री संजय पाटीदार , श्रीमती सीमा त्रिवेदी , श्री रविन्द्र सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आपकी राय