जिले की समस्त शालाओं मे पुर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु सहायक आयुक्त को दिया ज्ञापन
झाबुआ: जिले में नया सत्र प्रारब्ध होते ही शिक्षकों की भर्ती का कार्य भी शुरू हो चूका है, पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को शालाओं में न रखते हुए नवीन आवेदकों को रखा जा रहा है।
अनेक प्रकार के कारण और समस्या बताकर पुराने अतिथि शिक्षकों के स्थान पर नए अतिथि
शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है। जानकारी देते हुए आज़ाद अथिति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नाहरसिंह राणा ने बताया की भोपाल के आदेश क्रमांक दिनांक 05/07/2023 के तहत गत वर्ष से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाने के आदेश है बावजूद इसके आदेश की अवहेलना करते हुए नये अतिथि शिक्षक की नियुक्ति प्रदान की जा रही है जो शासन के विरूद्ध है। जिले के समस्त विकासखण्ड़ अधिकारी एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया जावे की शासन के आदेशानुसार पुराने अतिथि शिक्षकों को ही रखा जावें जब तक पुराने अतिथि शिक्षक अपनी असहमती प्रदान नहीं करें। इस हेतु सहायक आयुक्त निशा मेहरा को ज्ञापन दिया गया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष राजपूत ने दी।
आपकी राय