भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनीता चौहान ने 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से दर्ज की जीत

BJP Lok Sabha Candidate Jhabua Alirajpur Ratlam Anita Chauhan Won by a Margin of over 2 lakh Votes..
झाबुआ : रतलाम-झाबुआ -अलीराजपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यहां भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने 206528 मतों से विजय प्राप्त करते हुए कमल खिलाया है। अनीता चौहान ने कुल 793432 वोट हासिल किए है। आज की मतगणना में नतीजे घोषित होने वाली झाबुआ पहली सीट है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांतिलाल भूरिया ने 586904 वोट हासिल किए। तीसरे स्थान पर भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर बालूसिंह गामड़ ने 52525 वोट हासिल किए है।

    वही बहुजन समाज पार्टी के रामचंद्र सोलंकी ने 15159 वोट हासिल किये है। नोटा में कुल 31697 वोट डले है। आपको बता दे की इस चुनाव में कांग्रेस , बीजेपी सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। फिलहाल, लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में बड़ा उलटफेर होते हुए दिख रहा है, जहां एनडीए बहुमत के करीब तो है, लेकिन भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही है।  
भाजपा रतलाम-झाबुआ -अलीराजपुर लोकसभा प्रत्याशी अनीता चौहान ने 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से दर्ज की जीत- BJP Lok Sabha candidate Jhabua Alirajpur Ratlam Anita Chauhan won by a margin of over 2 lakh votes BJP Lok Sabha candidate Jhabua Alirajpur Ratlam Anita Chauhan won by a margin of over 2 lakh votes BJP Lok Sabha candidate Jhabua Alirajpur Ratlam Anita Chauhan won by a margin of over 2 lakh votes
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें