लोकसभा निर्वाचन के तहत चौथे चरण के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन के तहत चौथे चरण का मतदान 13 मई 2024 को किया जाना है जिसके सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा बताया गया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता गतिविधियां निरंतर “चलो बुथ की ओर” अभियान के माध्यम से जारी रखे, इसी के साथ मतदान के एक दिन पूर्व भी गतिविधियों के लिए बेग अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिव करे। भीषण गर्मी से बचाव के लिए सामग्री वितरण के समय मतदान दलों के वेलफेयर के उचित प्रबन्ध करे, मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध कराये। वेब कास्टिंग के तहत बेहतर मॉनीटरिंग को सुनिश्चित करे, सेक्टर अधिकारियों की माबिलिटी पर ध्यान दिया जाये। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मतदान दलों को लू बचाव किट उपलब्ध करायी जाए -जिला निर्वाचन अधिकारी
झाबुआ। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 24 रतलाम संसदीय क्षेत्र मे 13 मई 2024 को किया जाना है। मतदान के 72 घण्टे, 48 घण्टे, 24 घण्टे एवं मतदान से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने वोटर इन्फोर्मेशन स्लिय एवं वोटर गाइड के वितरण से सम्बन्धित जानकारी लेकर, सामग्री वितरण की चेकलिस्ट तैयार करने, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से मतदान दलो के ले कर जाने वाली बसो के रूट एवं उनके प्रकाशन हेतु निर्देशित किया.
इसी के साथ मतदान के दिन इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम को स्थापित करने एवं वेबकास्टिंग और जीपीएस के मॉनिटरिंग को सुनिश्चित करन, मतदान के दिन अभ्यर्थियों द्वारा वाहन अनुमति प्राप्त करने, मतदान केन्द्र से 100 मी. व 200 मी. के दायरे की मैपिंग करने, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर की ब्रीफिंग, मतदान सामग्री वितरण स्थल पर विधानसभावार अलग-अलग रंगो से प्रदर्शित कर कैंप व जैकेट उपलब्ध कराने, सम्पूर्ण प्रक्रिया का मॉकड्रिल कराने एवं समस्त मतदान दलों को लू बचाव किट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण दर्रो, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकार विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपकी राय