आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन 20 मई तक

झाबुआ। मध्यप्रदेश स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया 01 मई से प्रारम्भ हो चुकी है। प्रवेश लेने के इच्छुक 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अभ्यर्थी 20 मई तक इंटरनेट के माध्यम से अथवा ऑनलाईन सहायता केन्द्रों से विभागीय पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु प्रवेश विवरणिका विभाग की वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर उपलब्धं है। शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए पोर्टल पर अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। अतएव प्रवेश लेने हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 20.05.2024 तक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करें। 
Jhabua News- Registration-for-admission-in-ITI-Jhabua-till-20th-May-2024- आईटीआई में प्रवेश हेतु पंजीयन 20 मई तक

      आईटीआई में संचालित ट्रेड-फिटर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, स्टेनो हिन्दी, कम्‍प्‍युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असि‍सटेन्ट, इलेक्ट्रॉनिक्‍स मैकेनिक तथा इलेक्ट्री्शियन में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी कक्षा उत्तीर्ण एवं ट्रेड-स्वी‍इंग टेक्नोलॉजी हेतु 8 वी कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये पात्र होंगे। अधिक जानकारी अथवा पंजीयन कराने हेतु अपने समस्त मूल दस्तावेज सहित अपने नजदीकी शासकीय आईटीआई में स्थापित हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर सकते है।


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें