भगोरिया एवं चुनाव के मद्देनजर राजस्व और पुलिस अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित
झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं भगोरिया के संबंध में समन्वय करने हेतु 15 मार्च 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। नवागत कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर कहा कि जिले के विकास और सुव्यवस्थित संचालन हेतु राजस्व और पुलिस प्रशासन में सामंजस्य होना जरुरी है। इसी दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन के संबंध में विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मतदान केन्द्रों, क्रिटीकलए वल्नरेबल, अंतर्राज्यीय नाको, पोस्ट, सीमावर्ती मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संबंधी अपराधो की जानकारी प्राप्त कर आदर्श आचरण संहिता लागु होने के बाद राजस्व और पुलिस अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को एक ही गाड़ी के दो पहियों की संज्ञा देते हुए समन्वय के साथ भगोरिया पर्व की तैयारियों के तहत पार्किंग व्यवस्था, फायर सेफ्टी, झूलों की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं सेफ्टी सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य सुविधा, अप्रिय घटना होने पर बचाव कार्य, मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम, खोयापाया स्टॉल और सीसीटीवी की व्यवस्था संबंधित निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजल्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुरवे समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
आपकी राय