6 देशो के खिलाड़ियों को विश्व स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे चुनौती देंगे झाबुआ के सुशील वाजपेयी

सुशील पहलवान 19 से 21 दिसंबर 2023 को हेदराबाद तेलंगाना मे हो रहे विश्व स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे हिस्सा लेंगे.
Jhabua News-Sushil Vajpayee of Jhabua will challenge players from 6 countries in the World Strength Lifting Championship- 6 देशो के खिलाड़ियों को विश्व स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे चुनौती देंगे झाबुआ के सुशील वाजपेयी
Sushil Vajpayee of Jhabua will challenge players from 6 countries

झाबुआ। झाबुआ के सुशील पहलवान 19 से 21 दिसंबर 2023 को हेदराबाद तेलंगाना मे हो रहे विश्व स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे हिस्सा लेंगे। जहा वो अलग अलग देशों के खिलाड़ियों को चुनौती देंगे। सुशील पहलवान जिले के पहले खिलाड़ी है जो स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने जा रहे है। उनको विभिन्न मंचों पर खेलो हेतु झाबुआ में सम्मानित किया जा चुका है , जिसमे इस वर्ष जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं रोटरी गवर्नर द्वारा राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी को झाबुआ “खेल गौरव” के रूप में खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश मे झाबुआ जिले के आयरन मैन के नाम से पहचाने जाने वाले सुशील वाजपेयी  पहलवान राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं कोच है एवं मास्टर्स ऑफ मास्टर्स भी है। आयरन मन ने  35 वर्षों से कुश्ती, बाडीबिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, स्ट्रैंथ लिफ्टिंग मे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलधियाँ प्राप्त की है। खेल जीवन में कुश्ती से शुरुआत कर बॉडीबिल्डिंग , पावरलिफ्टिंग , स्ट्रांगमैन, स्ट्रैथलिफ्टिंग जैसे खेलो की झाबुआ में शुरुआत कर पहचान दिलाई।  

वर्तमान 2023 मे स्टेट बाडीबिल्डिंग मास्टर मे चैंपियंन आफ चेम्पियन 

बेंच प्रेस मे सिल्वर, मेडल अंको के साथ नेशनल के लिए क्वालीफाई 24 जून 2023 स्टेट मे स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियंशिप में गोल्ड मेडल हेतु 26 से 30 जुलाई 2023 नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियंनशिप उदयपुर में हिस्सा लिया। विभिन्न खेलो मे जिले से 14 महिला खिलाडी 42 पुरुष खिलाडियों को तेयार कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर खिलवाया और मेडल भी जीते।

     2022 ,2023 मे झाबुआ महाविद्यालय की छात्राओ को प्रशिक्षण देकर वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग मे पहली बार झाबुआ कालेज को युनिवर्सिटी चैंपियंनशिप जितवाया। जिले मे 65 से अधिक खिलाडी तेयार किये जो इन विभिन्न खेलो मे झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है । बॉडी बिल्डर  गुलाब सिंह , पावर लिफ्टर उमेश मेड़ा , अभी चैंपियन बने स्ट्रांग राकेश मेड़ा ने बताया कि सुशील सर के कारण ही राष्ट्रीय लेवल के खिलाड़ी बन पाए हमारी तरह जनजातीय अनुसूचित जनजातीय युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे है. इस से ग्रामीण युवा विभिन्न खेलो से जुड़ कर तैयार हो रहे है। जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से बिना भेद भाव के निशुल्क सेवा देते आ रहे है ताकि नगर के अलावा कोई ग्रामीण युवा विभिन्न खेलो से वंचित न रहे।  

       युवाओ को खेलो हेतु तेयार करने वाले युवाओ के रोल माडल सुशील पहलवान बताते है कि मेरा सपना है की हर पंचायत में एक व्यायामशाला हो जिसमे परमपरागत एवं आधुनिक व्यायाम की व्यवस्था हो एवं एक पुस्तकालय हो ताकि ग्रामीण युवा व्यायाम एवं खेलो से जुड़ सके, और इस पर 2024 से कार्य किया जाएगा। ताकि आने वाली यूवा पीढ़ी अपने जीवन में खेलो से जुड़ कर उनको अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाए और लगन के साथ मेहनत कर खेलो में आगे बढ़े। नशा मुक्त युवा, स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना लेकर व्यायामशाला काम कर रहा है।  उन्होंने बताया की मेरे मार्गदर्शक जिले के वरिष्ठ अभिभाषक श्री दिनेश जी सक्सेना है जिनकी प्रेरणा से ये सब कर पा रहा हु, इस उपलब्धि पर जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार,शक्ति युवा मण्डल सामाजिक महासंघ व्यापारी संघ, रोटरी क्लब , खेल विभाग एवं विभिन्न खेल संगठनो ने बधाई एवं शुभकामना दी। उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के राजेश बारिया व चन्दन सिंह चन्देल ने दी।


व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें