ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई
झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेशानुसार मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के आदेश अनुसार तथा जिला पंचायत झाबुआ की छानबीन समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पात्रतानुसार ग्राम पंचायत पिपलिया (पारा रोड) जनपद पंचायत झाबुआ में सेवारत पंचायत सचिव स्व० श्री मोहनसिंह झणिया की सेवा में रहते 7 नवम्बर 2013 को मृत्यु हो गई थी, जिसके फलस्वरूप उनके स्थान पर उनके पुत्र पंकज झणिया को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है।
यह अनुकम्पा नियुक्ति एवं म.प्र पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम 2011 तथा समय.समय पर शासन द्वारा प्रसारित दिशा निर्देशों के तहत अधीन प्रदान की गई है।
जनपद पंचायत पेटलावद के दो ग्राम पंचायत सचिवो की वेतनवृद्धि रोकी गई
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के आदेशानुसार सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत श्रवण कुमार मालवी द्वारा जानकारी चाही गई थी।
जानकारी निर्धारित समय में नहीं दिए जाने से बाबुलाल कटारा तत्कालीन पंचायत सचिव बामनिया वर्तमान ग्राम पंचायत मोईवागली, एवं मुन्नालाल अरड ग्राम पंचायत सचिव बामनिया के विरुद्ध मध्यप्रदेश पंचायत सेवा ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तेद्ध नियम 2011 की कंडिका ;7 के प्रावधान अंतर्गत दोनो ग्राम पंचायत सचिव श्री बाबुलाल कटारा तथा श्री मुन्नालाल अरड जनपद पंचायत पेटलावद की आगामी एक.एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई हैं।
आपकी राय