ब्रेकिंग न्यूज़
झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ में सुरक्षा सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर , एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक सहित ऐतिहासिक स्थलों पर मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में | थांदला की इशानी भट्ट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, किया नगर का नाम रोशन | राष्ट्रवाद, धर्म जागरण और सनातन संस्कारों की पाठशाला 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक | झाबुआ की उड़ान: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2024-25 के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत | बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने उग्र प्रदर्शन, रैली के माध्यम से कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

सीएम की लाड़ली बहना योजना नहीं दिला पायी झाबुआ में भाजपा को जीत, भीतरघात रहा हार की बड़ी वजह

CM's Ladli Behna scheme could not get BJP victory in Jhabua, infighting was the main reason for the defeat..
Jhabua News- CM's Ladli Behna scheme could not get BJP victory in Jhabua, infighting was the main reason for the defeat- सीएम की लाड़ली बहना योजना नहीं दिला पायी झाबुआ में भाजपा को जीत, भीतरघात रहा हार की बड़ी वजह

झाबुआ। जिले की तीनों विधानसभा सीटों के नतीजे कल यानी 3 दिसंबर को आ चुके है। झाबुआ जिले के अगर तीनों विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर शुरुआत में झाबुआ जिले के तीनों विधानसभा सीट पर बीजेपी को बढ़त थी लेकिन बाद में कांग्रेस ने बढ़त बना ली और आखरी में जाकर नतीजा यह हुआ के झाबुआ जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है और एक पर भाजपा अपना कमल खिलाने में कामयाब हुई है. सबसे पहले अगर हम झाबुआ विधानसभा सीट की बात करें जहां से बीजेपी और कांग्रेस के बीच में कड़ी टक्कर मानी जा रही थी और शुरुआत में वह नजर भी आ रहा था शुरुआत के 12 राउंड तक बीजेपी के उम्मीदवार भानु भुरिया आगे चल रहे थे लेकिन 12 राउंड के बाद में कांग्रेस के विक्रांत भूरिया ने बढ़त बनाना शुरू की और धीरे-धीरे हर राउंड में बढ़ती गई और आखिरी राउंड तक आते-आते लीड 15000 की हो गई आखरी में जाकर उन्होंने जीत दर्ज की. 

     इसके अलावा अगर हम बात करें अन्य प्रत्याशियो की तो आप देखेंगे कि झाबुआ विधानसभा से आठ अलग-अलग उम्मीदवार थे लेकिन वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. भानु भुरिया जो बीजेपी उम्मीदवार थे उनको हार का सामना करना पड़ा है कांग्रेस के डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने जीत दर्ज की है , करीब 15693 वोटो से यह जीत दर्ज की गई है इसके अलावा अगर हम वोट शेयर भी देखे तो कांग्रेस का वोट शेयर झाबुआ विधानसभा में काफी ज्यादा है जहां कांग्रेस को करीब 49% वोट मिले वहीं बीजेपी को 42% वोट मिले है। विक्रांत भूरिया  यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे भी हैं और जैसा कि पहले से यह कयास लगाया जा रहा था हमने भी इसके पहले एनालिसिस किया था कि झाबुआ जिले की विधानसभा सीट है उसमें से दो पर कांग्रेस और एक पर भाजपा अपनी कामयाबी हासिल कर सकती हो और नतीजों में भी यही दिखा। 

    बात करें थांदला के अन्य प्रत्याशियों की तो भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी माजू सिंह डामोर किसी भी उम्मीदवार की जीत और हार को तय करेंगे यह बात भी पूर्व में निकल कर सामने आ चुकी है और साथ ही यह मुकाबला एक तरफा माना जा रहा था लेकिन जैसे जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आयी तब मुकाबले काफी बड़ा हो गया था और वह बात चुनाव नतीजे में भी दिखाई दी है क्योंकि यहां से कांग्रेस के वीरसिंह भरिया ने जीत दर्ज की है, वीरसिंह ने थांदला से कुल 105197 वोट हासिल किये है वही भाजपा के कलसिंह भाबर ने 103857 वोट हासिल किये है, थांदला से वीरसिंह भूरिया 1 हजार 340 मतो से विजयी रहे, लेकिन जैसी वह दावे कर रहे थे वैसे जीत यहाँ दर्ज नहीं हुई है. जैसा लोग उम्मीद कर रहे थे कि विक्रांत और वीरसिंह भूरिया एक तरफा कांग्रेस से सीट जीत सकते हैं. 

    पेटलावद विधानसभा से बीजेपी ने जीत दर्ज की है और जैसा कि यहां पर मुकाबला माना जा रहा था की जो भारतीय आदिवासी पार्टी है और जो आम आदमी पार्टी है उससे कहीं ना कहीं कांग्रेस को वोटो का नुकसान होगा खासकर भारतीय आदिवासी पार्टी से और वही चुनाव नतीजे में भी दिखाई दे रहा है।  निर्मला भूरिया ने जीत दर्ज़ की है वही कांग्रेस के वालसिंह मेड़ा को हार का सामना करना पड़ा है करीब 5647 वोटो से निर्मला भूरिया  ने जीत दर्ज की है. तीसरे विकल्प के रूप में भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर बालूसिंह गामड़ ने  15611 वोट हासिल किये है लेकिन एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि कम से कम इसमें 10000 वोट कांग्रेस के है। 

    वही चुनावी नतीजों पर भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने भाजपा पदाधिकारी एवं नेताओ को स्वार्थ एवं गलत भावना से कार्य करने का चलते चुनाव में नुकसान होना बताया है साथ ही कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया पर उन्होंने कहा की उनकी हमेशा से आदत रही है चुनावी हथकंडे अपना कर जनता को गुमराह करने की और इस बार भी उन्होंने चुनाव के एक दिन पहले रात में खुद कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा स्वयं अपनी गाडी पर हमला करवा कर साजिश के तहत इस घटना में भाजपा का हाथ बताया, इस वजह से भी चुनाव नतीजों पर असर पड़ा है।   


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News