उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा पोस्टल बैलेट एवं एमसीसी के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग ली गई

झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा पोस्टल बैलेट एवं एमसीसी के समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिले के नोडल अधिकारी पोस्टल एआरओ पोस्टल एवं आर.ओ के साथ गुरुवार को सायं 4:30 बजे जिला मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पोस्टल बैलेट एवं एमसीसी के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। 

         वीडियो कान्फ्रेसिंग में जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार,  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ  हरिशंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला  तरुण जैन, एडीशनल सीईओ दिनेश वर्मा, तहसीलदार एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।    

jhabua news- Video conferencing was taken by Deputy Chief Electoral Officer Bhopal regarding postal ballot and MCCउप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा पोस्टल बैलेट एवं एमसीसी के सम्बन्ध में वीडियो कान्फ्रेसिंग ली गई



कलेक्टर ने किया मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा ने गुरुवार को शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। सुश्री हुड्डा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी0 एवं पी1 मतदान अधिकारियों से ईव्हीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली मतदान दलों द्वारा ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार करनेए ईव्हीएम में त्रुटि उत्पन्न होने पर उसका निराकरण, ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली,मॉकपोल की प्रक्रिया तथा मॉकपोल के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियां  मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रियाए बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान के अंतिम समय मेंए अंतिम मतदाता का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगाए मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में प्रश्न पूछे गए तथा इन प्रक्रियाओं को करते समय आने वाली समस्याओं का निराकरण किस प्रकार किया जाना है के संबंध में अवगत करवाया।

                 जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आप सभी पीठासीन एवं पी1 अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें तथा मतदान दिवस को सेक्टर अधिकारी के साथ समन्वय बनाए रखें किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने में अतिआत्मविश्वास से बचे।विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जिले में झाबुआ के अतिरिक्त आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय थांदला एवं कन्या उमावि पेटलावद में सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संस्था प्राचार्य रवीन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

jhabua Collector tanvi hudda inspected the training of polling officers



गुरुवार को तीनो विधानसभाओ में कुल 6 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म जमा किए एवं 3 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किए गए  

भारत निर्वाचन आयोग के विधान सभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन प्रक्रिया अंतर्गत गुरुवार को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन प्राप्ति की स्थिति 193 .झाबुआ में ज़ेवियर मेडा द्वारा आम आदमी पार्टी से  194 .थांदला में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से वीरसिंह भूरिया द्वारा एवं 195. पेटलावद में भारतीय जनता पार्टी से सुश्री निर्मला भूरिया, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से वालसिंह मैडा एवं अकमाल सिंह डामोर द्वारा निर्दलीय एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नाम निर्देशन जमा किया गया।

     गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किया एवं 1 अभ्यर्थी के द्वारा जमा किया गया। इस प्रकार प्रारम्भ से अभी तक कुल 20 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किए एवं 3 अभ्यार्थियों के द्वारा जमा किए गए। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद में 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किए एवं 4 अभ्यर्थियो के द्वारा जमा किए गए। इस प्रकार प्रारम्भ से अभी तक कुल 16 अभ्यर्थियो द्वारा फॉर्म लिए गए एवं 6 अभ्यर्थियो के द्वारा जमा किए गए। विधानसभा क्षेत्र थांदला में 1 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किया एवं 1 अभ्यर्थी के द्वारा जमा किया गया। इस प्रकार प्रारम्भ से अभी तक कुल 15 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन फार्म प्राप्त किए एवं 2 अभ्यार्थियों के द्वारा जमा किए गए।  

विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत मतदान एवं मतगणना की अवधि में होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचने की अनुमति नहीं रहेगी

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा जिला झाबुआ के आदेशानुसार मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा ;1 एवं लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग के प्रावधानो के अंतर्गत मप्र विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के परिप्रेक्ष्य में झाबुआ जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं वाईन शॉप झाबुआ को मतदान समाप्ति के  48 घंटे पूर्व अर्थात 15 नवम्बर की शाम 5.00 बजे से 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक बन्द रखी जाएगी। इसी प्रकार 3 दिसम्बर को मतगणना के दिन झाबुआ जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं वाईन शॉप झाबुआ बन्द रखी जाएगी।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें