लगातार 26वें दिन जारी रही पटवारीयो की हड़ताल

झाबुआ। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आवाह्न पर प्रदेश के समस्त पटवारी अपनी मांगों को लेकर विगत 28 अगस्त से कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हड़ताल का 26 वा दिन था ओर यहां पटवारी अपनी मांगों पर अडिग दिखाई दे रहे ह। आज 26वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर महिला पटवारी रिंकू मंडलोई, सुनीता वाखला, अंजलि खतेड़िया,प्रियंका वाखले, मुक्ता डामोर ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि पटवारी संघ जिला झाबुआ के द्वारा 28 अगस्त को तहसील कार्यालय में अपने समस्त भू अभिलेख संबंधित बस्ते जमा कर अनिश्चितकालीन कालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए एवं प्रांतीय आह्वान पर दिनाक 20 सितम्बर से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। पटवारी संघ तहसील रामा के अध्यक्ष सोनू देवसरे ने बताया कि पटवारी संघ सन 1998 से लगातार अपने पे गेड उन्नयन को लेकर संघर्षरत है विगत 25 वर्षों में पटवारियों ने लगभग 10 से 12 हड़ताल की सरकार आई और चली गई लेकिन आज तक पटवारी की ग्रेड पे में कोई उन्नति नहीं की गई पटवारी आज भी वहीं पर स्केल प्राप्त कर रहा है जो 1998 में था हमे शासन से काफी उम्मीद थी कि हमारे काम की प्रकृति बदलने से हमारा काम पूरा  डिजिटल कर दिया हमारे विभाग के अन्य अफसर को राजस्व निरीक्षक को तहसीलदारों को उच्च पदों का वेतनमान दिया गया परंतु जमीन स्तर पर शासन की हर योजना को क्रियान्वित करने वाला पटवारी आज भी लगातार उपेक्षित है।

Jhabua-News- Jhabua-Patwaris-strike-continues-for-26th-consecutive-day


   शासन को इस बार आर पार की नीति के तहत सर्वप्रथम हमने जिला स्तर पर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया फिर 26 अगस्त 230 को भोपाल में तिरंगा रैली के माध्यम से ज्ञापन दिया किंतु शासन द्वारा आज तक हमारी मांगों को संज्ञान में नहीं लिया गया है । पटवारी संघ की हड़ताल में जिला झाबुआ के 280 हल्को के सभी पटवारी हड़ताल पर है। वरिष्ठ पटवारी रेखा बिलवाल ने बताया कि आज क्रमिक भूख हड़ताल पर जिला मुख्यालय झाबुआ में महिला पटवारी द्वारा भूख हड़ताल की गई आज श्रीमती रिंकू मंडलोई,श्रीमती सुनीता बाखला, श्रीमती अंजलि खतेड़िया, सुश्री प्रियंका वाकले, और श्रीमती मुक्ता डामोर, इस अवसर पर लक्ष्मी गंवा पूजा मीणा किरण सक पूजा निघवाल सविता डामोर पूजा अवसरी रुचिका चैहान हेमलता बामनिया सुनीता चैहान सुकन्या मौर्य नेहा राठौर मनीषा सिंगाड़ सहित बड़ी संख्या में झाबुआ रामा राणापुर के पटवारी उपस्थिति रहे।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें