NICT की फर्जी वेबसाईट के माध्यम से BANK CSP खुलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को झाबुआ पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
- आवेदक को किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा एस.बी.आई. बैंक सी.एस.पी. खुलवाने के लिये फोन आया था ।
- आरोपीगणो ने अपने आपको NICT कम्पनी का अधिकारी बताकर बात करते थे ।
- आरोपीगण रजिस्ट्रेशन व प्रोसेसिंग फीस, अकाउन्ट खोलने , आई.डी. पासवर्ड के नाम पर बैंक खातो मे पैसे डलवा लेता था ।
- फर्जी सीएसपी रजिस्ट्रेशन लेटर भेजते थे ।
- अन्य आरोपी खाता धारको कमीशन पर पैसे निकालने का काम करता था ।
झाबुआ : पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता द्वारा सायबर संबंधी अपराध व शिकायत के निकाल हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक अगम जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेत्रत्व मे पुलिस थाना कोतवाली व सायबर सेल जिला झाबुआ की संयुक्त टीम द्वारा BANK CSP ( किओस्क ) खुलवाने के नाम धोखाधडी करने वाले गिरोह के अन्तराज्यीय आरोपियो को गिरफ्तार किया है ।
घटनाक्रम:- आवेदक लोरेन्स निवासी झाबुआ के द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत आवेदन दिया था कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन करके NICT की वेब साईट के माध्यम से SBI BANK CSP खुलवाने के लिये फोन आया चार्जेस रजिस्ट्रेशन चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, आई.डी. पासवर्ड व अन्य चार्ज का झांसा देकर फ्राड किया था। अज्ञात मोबाईल नम्बर के उपयोगकर्ता के विरूध्द अपराध क्रमांक- 968/2023 धारा 420,419 भा.द.वि. व धारा 66D आई.टी. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी धोखाधडी करते थे । आरोपी बेरोजगार लोगो को NICT कम्पनी की वेब साईट से डाटा लेकर उन्हे फोन करते थे और फिर BANK CSP ( किओस्क ) खुलवाने के कार्य करने के लिये लोग उनसे जुड़ जाते थे जिनका कार्य विभिन्न प्रकार की फीस/शुल्क रजिस्ट्रेशन चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, ओडी अकाउन्ट फीस व अन्य चार्ज के हिसाब से विभिन्न खातो मे पैसे डलवाने का काम करते थे । इसके लिये जिन खातो में पैसा बुलवाना रहता था उसके लिये उनको खाता इक्ठ्ठा करने के लिये कहा जाता था । तब ये जिस व्यक्ति के साथ सीएसपी खोलने के लिये बोलते थे उनमें इन विभिन्न लोगो के खातो में पैसा डालने के लिये बताया जाता था । जिससे संबंधित खाता धारक का खाता इनके सदस्यो द्वारा क्यो लिया जा रहा है जानकारी नहीं होती थी । यह प्रत्येक खाता धारक को खाते में आई राशी के एबज में 10% रुपये , खाता खुलवाने को 5% रुपये , 1% रुपये कमीशन कैश निकलवाने वाले को तथा शेष पैसा स्वयं व अपने साथी संदीप को दे देता था । इनमें जो राशि खाते में दी जाती है बह अकाउन्ट ओपरेट करने वाले की जिम्मेदारी होती है कि खातो से तुरन्त राशि निकाल लिया जाये । मुखिया संदीप सम्पुर्ण प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ती से प्रत्यक्ष बात नहीं करता है जिससे इनकी राशि उसको कई लोगो के माध्यम से अप्रत्यक्ष रुप से प्राप्त हो जाती है । जो इस पुरी पृक्रिया में कमीशन के माध्यम से खाता धारक खाता खुलवाने वाले , पैसो को ट्रान्सफर करवाने वाले , कैश करवाने वाले को पैसा मिल जाता है ।
पुलिस कार्यवाही:- पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में थाना कोतवाली जिला झाबुआ एवं सायबर सैल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपीयो को गिरफ्तार कर अपराध मे प्रयुक्त 1 लेपटॉप , 3 मोबाइल कीमती करीब 90 हजार रुपये , 06 सिम कार्ड, 10 एटीएम व बैंक पासबुक अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है ।
गिरफ्तार आरोपी :-
- सुगम पिता मधुसूदन प्रसाद महतो उम्र 19 साल निवासी ग्राम बाहरी बीघा शाहपुर कासलीचक जिला नवादा बिहार 12th अकाउन्ट ओपरेटर / कॉलर
- राजेश उर्फ सन्नी पिता मदन सिस्त्री उम्र 19 साल निवासी ग्राम बाहरी बीघा शाहपुर कासलीचक जिला नवादा बिहार 12th अकाउन्ट ओपरेटर/केश रुपये करना
- प्रशान्त पिता लालचन्द ढीमर उम्र 20 साल निवासी ग्राम गरह सीहोरा नरसिंहपुर (म.प्र.) पुर्व में गिरफ्तार 10th फेल खातो को मुख्य आरोपी तक पहुचाना
- दीपक जाटव पिता भूरेलाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम गरह सीहोरा नरसिंहपुर (म.प्र.) पुर्व में गिरफ्तार 12th खाता खुलवाने वाला
एडवायजरीनिम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-1. ऑनलाईन साईटो पर ग्राहक सेवा केन्द्र ,नौकरी के लिये रजिस्टेशन करने से पहले उन साईटो के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त करे।2. लोटरी , ईनाम के झांसे में किसी को भी जानकारी शेयर न करे ।3. अनजान एप को या लिंक को नहीं खोले ।4. जॉब देने वाली कम्पनी की सत्यता की जानकारी प्राप्त कर ले अनजान नम्बर से कॉल करने वाले नम्बरो पर विश्वास कर उनके कहने पर कोई ओ.टी.पी. या पिन , निजी जानकारी आदि शेयर न करे ।5. अज्ञात मोबाईल न. से जॉब के नाम पर आने वाले फर्जी कॉलो से सावधान रहे ।6. किसी भी अंजान खातो मे ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर ना करे ।7. गुगल के माध्यम से कस्टमर केयर नम्बर सर्च करने के लिए अधीकृत वेबसाईड को ही चुने ।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना सायबर सैल झाबुआ के हेल्पलाइन नम्बर 7049140517 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।
आपकी राय