झाबुआ एसडीएम सुनिल कुमार झा के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में एफआईआर दर्ज

झाबुआ। एसडीएम सुनिल कुमार झा के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एसडीएम झा  रविवार को जिला मुख्यालय पर एक होस्टल का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान वे आदिवासी बालिकाओं से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन पर बालिकाओं को गलत तरीके से छूने का आरोप है। मामले की शिकायत सोमवार को हुई। देर रात जांच के बाद छेड़खानी के आरोप में धारा 354, धारा 354 (A) एसटीएससी एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ, उन पर पाक्सो एक्ट भी लगाया गया है। इस एफआईआर के बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर सोमवार देर रात कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनिल कुमार झा को सस्पैंड कर दिया है। 

   पुलिस की टीम झा के आवास के आसपास लग गई है। किसी भी वक्त इनकी गिरफ्तारी संभव है। झाबुआ एसडीएम सुनील झा द्वारा बालिका हॉस्टल निरीक्षण के दौरान बच्चियों को बैड टच करने को लेकर  झाबुआ कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज किया छेड़खानी मामला, धारा 354 के साथ एससी एसटी एक्ट एवं पास्को एक्ट में भी मामला हुआ दर्ज, कलेक्टर के प्रतिवेदन के बाद देर रात एसडीएम को किया कमिश्नर ने निलंबित, पूर्व में अलीराजपुर के भाजपा रेत कारोबारी से अवैध वसूली के मामले में चर्चा में रहे हैं एसडीएम सुनील कुमार झा। 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें