कलेक्टर ने जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया
झाबुआ। बोर्ड परीक्षा 2023 में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा सम्मानित किया गया।
जिले की कक्षा 10 वीं की कुमारी प्रतीक्षा 93.40 प्रतिशत, कुमारी धैर्या 93.40 प्रतिशत, कुमारी अदिति 93.00 प्रतिशत एवं उमेश गणावा 91.00 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वीं की कु. रितिका गेहलोत 94.80 प्रतिशत, ध्रुव प्रजापत 93.20 प्रतिशत, प्रेसित भूरिया 93.20 प्रतिशत एवं कु. तनीषा बामन 92.40 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी के साथ समस्त उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा सम्मानित किया गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने विद्यार्थियों को बिना दबाव के अध्ययन कार्य करने का सुझाव देते हुए कैरियर मार्गदर्शन हेतु प्रेरित किया। साथ ही विद्यार्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी एवं अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभी से लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री हरीश कुण्डल द्वारा किया गया। साथ ही विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ अपने विशेष रूचि के क्षेत्र में भी अपनी योग्यता को परखने को कहा गया।
कार्यक्रम में सी.ई.ओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा, सहायक संचालक नरेन्द्र भिड़े तथा संस्थाओं के प्राचार्य श्रीमती वर्षा चौरे, शिक्षक अजय कुशवाह, योगेश गुप्ता एवं पालकगण उपस्थित रहे।
अंत में सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा ने आभार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
आपकी राय