पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित

झाबुआ। पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित की गई,  जिसमें अपराधों पर नियंत्रण संपत्ति संबंधी अपराधों के मामले में आरोपियों से संबंधित जानकारी साझा की गई । संमंस वारंट की तामिली ,पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के लोगों की जानकारी साझा की गई। बॉर्डर पर नाकेबंदी को सुदृढ़ करने ,अवैध शराब परिवहन एवं नशे के कारोबार को रोकने में संयुक्त प्रयास किए जाने के संबंध में योजना तैयार की गई। साथ ही साथ आगामी समय में भी प्रत्येक तिमाही पर अनु विभागीय स्तर पर बॉर्डर मीटिंग एवं प्रत्येक 6 माह में तीनों जिलों के द्वारा संयुक्त बॉर्डर मीटिंग किए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक दाहोद बलराम मीणा, अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक हंसराज मीणा एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दाहोद जगदीश बांगरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे एवं दाहोद जिले के सीमा से लगे थाने के सभी प्रभारी गण एवं झाबुआ के सीमा से लगे थाने के सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ एवं थांदला उपस्थित रहे।

Jhabua News- पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित

पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित



व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें