झाबुआ पुलिस की बडी कार्यवाही एक दर्जन के करीब चोरी की मोटरसायकल जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ।  गत दिनो में पुलिस थाना क्षेत्र कोतवाली से दिन के समय अलग-अलग जगह से चार मोटरसायकल चोरी हुई थी जिससे अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी व मोटरसायकल पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक अगम जैन व अति.पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे तथा एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनीया के नेतृत्व में टीम गठीत की गई गठीत टीम को कस्बा भ्रमण के दौरान किशनपुरी अनास नदी पुल पर दो व्यक्ति को एक होण्डा शाईन गाडी के आते देख रोका गया व मोटरसायकल के दस्तावेज के संबंध में पुछताछ करते नहीं होना बताया जिससे मौके पर उक्त मोटरसायकल के चेचिस नम्बर को एम.पी.ट्रांसपोर्ट पर सर्च करते थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक- 467/23 धारा 379 भादवि में होण्डा शाईन क्र . एम.पी.45 एम.एल.0359 की होना पाया जिससे आरोपी संतोष पिता हेमला चौहान निवासी सेमलखेडी थाना बोरी व आरोपी दिनेश पिता जालम मुझाल्दा निवासी सेमलखेडी थाना बोरी को गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार आरोपीयो को थाने पर लाकर पुछताछ की गई जिनके व्दारा थाने की अन्य अपराधो में चोरी गई मोटरसायकल अपने घर पर रखना बताया जिससे आरोपीयो के घर ग्राम सेमलखेडी से अन्य मो.सा. जप्त की गई। 

  • अपराध क्रमांक- 467/23 धारा 379 भादवि में होण्डा शाईन क्र . एम.पी.45 एम.एल.0359 कीमत 60000 रु.।
  • अपराध क्रमांक- 484/23 धारा 379 भादवि में हीरो  स्पलेण्डर कॉप एम.पी.45 एम.पी.1131 कीमत 70000 रु.।
  • अपराध क्रमांक- 490/23 धारा 379 भादवि में होण्डा शाईन एम.पी.45 एम.के.9815 कीमत 70000 रु.।
  1. धारा-41-1(4), 379 सिलसिला में जप्त वाहन 
  2. बजाज पल्सर एम.पी.04 क्यु.आर.0735 किमती 90000 रु.
  3. हीरो होण्डा स्पलेण्डर एम.पी.44 बी.ए.3107 किमती 60000 रु.
  4. हीरो  एच.एफ. डिलक्स एम.पी.11 एम.क्यु.2397 किमती 60000 रु.
  5. हीरो  एच.एफ. डिलक्स एम.पी.11 एन.डी.1886 किमती 60000 रु.
  6. बजाज डिस्कवर एम.पी.13 डी.एन.8544 किमती 50000 रु.
  7. बजाज पल्सर एन.एस. जिसका चेचिस क्रमांक md2a920x4lcf1282 व इंजन क्रमांक jexclf22123 है किमती 90000 रु.
  8. होण्डा शाईन जिसका चेचिस क्रमांक me4jc65ckkd057035 व इंजन क्रमांक jc65ed0212780 है कीमत  70000 रु.

कुल 10 मो.सा. कुल किमती 6800000 रु. की जप्त कि गई।

उक्त संपुर्ण घटना क्रम के आरोपी दिनेश पिता जालम मुझाल्दा निवासी सेमलखेडी थाना माण्डव जिला धार में दो स्थाई वारंट में भी फरार है।

फरार आरोपीः- 
  1.  दिलीप पिता कलमसिंह चौहान निवासी सेमलखेडी थाना बोरी, 
  2. रितेश पिता विनोसिंह बघेल निवासी बेहडिया थाना बोरी, 
  3. भारत पिता केसरसिंह बघेल निवासी बेहडिया थाना बोरी, 
  4. नरवेसिहं सिंगाड निवासी हसलबेहडी थाना बोरी

उक्त संपुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया , चौकी प्रभारी पारा उ.नि. नरेन्द्र सिंह राठोड,प्र.आर. रमेंश , प्र.आर. रईश, आर. गमतु, आर. रतन, आर. एलाम, आर. सुरेश, आर.जितेन्द्र पुरी, सायबर सेल से आर. मंगलेश व चा.आर. आशिष का सरहानिय योगदान रहा।
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें