अवैध शराब के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 3,36,000/-रू कीमत की अवैध शराब पीकअप वाहन सहित जप्त

झाबुआ। अवैध शराब के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये थे एवं इसकी मॉनिटरिंग अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 27.02.2023 की दोपहर को थाना कोतवाली को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर कालीदेवी तरु से एक पीकअप लोडिंग वाहन जिसमें प्लास्टिक की पैकिंग करने की पन्नीयों के बंडल भरे है तथा उसके अंदर अवैध शराब भरी होकर आ रही है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम देवझिरी मंदिर के आगे पहॅुचकर नाकाबंदी की गई। जिस पर कालीदेवी तरफ से एक पीकअप वाहन आता देख बड़ी ही सूझबूझ से वाहन को रोककर उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम राजेन्द्र पिता नानसिंह रावत उम्र 36 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर हाटपिपलिया जिला देवास का होना बताया। गाड़ी में क्या भरा है? पुछने पर उसमें प्लास्टिक की पन्नी भरी होना बताया। जब गाड़ी में प्लास्टिक की पन्नीयों को हटाकर देखा गया तो अंदर शराब की पेटी भरी होना पाई गई। पीकअप वाहन में भरी अवैध शराब को चैक करने पर उसमें कुल 140 पेटी अवैध शराब किमती 3,36,000/-रू. की होना पाई गई। जिसें विधिवत जप्त कर आरोपी राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्त्रतों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रहीं है।  

आरोपियों के नाम -  
1. राजेन्द्र पिता नानसिंह रावत उम्र 36 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर हाटपिपलिया जिला देवास 

आरोपियों से जप्त सामग्री -
  • 1. अवैध शराब किमती 3,36,000/-रू. 
  • 2. पीकअप लोडिंग वाहन किमती 4,00,000/-रू.
  • 3. एक मोबाइल किमती 11,000/-रू.
  • 4. प्लास्टिक की पन्नी किमती 18,000/-रू.
कुल किमती 7,65,000/-रू.

सराहनीय कार्य में योगदान - 
               संपुर्ण सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि श्याम कुमावत, सउनि जगदीश नायक, प्रआर. 152 रमेश, आर. जितेन्द्र पुरी, आर. 62 रतन, आर. 30 गमतु, आर. 524 मनोहर, प्रआर. चा. 474 तानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें