43 वी राष्ट्रीय मस्टर्स एथलेटिक्स राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीता
झाबुआ। मस्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक के में 43 वी राष्ट्रीय मस्टर्स एथलेटिक्स पुरूष/महिला चैंपियन भारतीय खेल प्राधिकरण और साल्ट लेक स्टेडियम कोलकाता पश्चिम बंगाल में 14 से 18 फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें देशभर के 28 राज्यों के लगभग 2560 पुरुष /महिला खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें हमारे मध्यप्रदेश की टीम ने मस्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार सैम्युल के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर प्रदेश के पुरूष /महिला खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। मध्य प्रदेश टीम में जिले की एथलेटिक्स टीम इस तरह की राज्य औऱ राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में पहली बार 10 पुरुष एवं 7 महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर 4 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया।
जिला मस्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन झाबुआ के जिला सचिव एवं खेल प्रशिक्षक कोमल बारिया ने बताया की हमारे जिले की टीम ने सभी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी दौड़ो मैं बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छा टाइम दिया और कई दौड़ो मैं 4थी 5वी 6वी अच्छे टाइमिंग के साथ पोजिशन रही । जिले के खिलाड़ियों ने रुचिका बारिया को 4×400 मीटर रिले दौड़ मैं सिल्वर मेडल पार्वती किरण को 4×400 व 4×100 रिले दौड़ो मैं दो सिल्वर मेडल डॉ नीलिमा चौहान को 4×100 एक सिल्वर मेडल दिनेश खराड़ी औऱ राकेश परमार को एक एक ब्रोंज मेडल जीता। हमारे जिले के खिलाड़ी जिन्होंने इस प्रतियोगिता में सहभागिता की सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. नीलिमा चौहान, शिक्षिका विनीता बारिया, पार्वती किराड़, शिक्षिका रुचिका बारिया, कुमारी मेघा सिंगार, खेल अधिकारी कोमल बारिया ,शिक्षक सीताराम डामोर , शिक्षक रेम सिंह डामोर, सहायक ग्रेड 2 मूनसिंह परमार , शिक्षक राकेश परमार आदि ने सहभागिता की।
आपकी राय