वन विभाग का मिनी ओलंपिक शुरू, वन मंडल के कुल 168 अधिकारी-कर्मचारी ले रहे हैं हिस्सा
खेल से न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी तंदुरुस्त रहते है.
झाबुआ। मिनी ओलंपिक यानी वृत्त स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह और एसपी अगम जैन के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीएफ इंदौर एनके सनोडिया द्वारा की गई। उनके साथ झाबुआ डीएफओ एचएस ठाकुर, आलीराजपुर डीएफओ मयंकसिंह गुर्जर, धार डीएफओ जीडी वरवड़े और इंदौर के डीएफओ नरेंद्र पांडवा मौजूद थे। अतिथियों ने स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है, इससे न केवल आप शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी तंदुरुस्त रहते हैं। जिससे आपके कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है।
वन विभाग के मिनी ओलंपिक यानी वृत्त स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता की गुरुवार को कॉलेज मैदान पर शुरुआत हुई। इसमें झाबुआ के साथ आलीराजपुर, धार और इंदौर वन मंडल के कुल 168 अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें वन विद्यालय के 45 प्रशिक्षु वन रक्षक भी शामिल है। डीएफओ एचएस ठाकुर ने बताया वृत्त स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में वन रक्षक से लेकर सीसीएफ तक सहभागिता कर रहे हैं। अलग-अलग 11 स्पर्धा रखी गई है। जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और शतरंज स्पर्धा शामिल हैं। स्पर्धा अलग अलग आयु वर्ग में हो रही है। समापन शुक्रवार को होगा।
आपकी राय