झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वीपीएल-2023 का 28 जनवरी से हुआ आगाज

दूधिया रोशनी एवं एलईडी पर लाईव प्रसारण के बीच प्रतिदिन होंगे 5 क्रिकेट मुकाबले

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की क्रिकेट स्पर्धा वीपीएल-2023 का आगाज शहर के उत्कृष्ट वि़द्यालय मैदान पर 28 जनवरी, शनिवार शाम से हुआ। जानकारी देते हुए व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती कविता सिंगार अध्यक्ष नगर पालिका परिषद्, शैलेष बिट्टू सिंगार जिला संयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ, मुख्य प्रायोजक शुभम महेश कोठारी, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र यादव, नुद्द्दीनभाई बोहरा, डाॅ. केके त्रिवेदी, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, एमएल फुलगपारे, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी, सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीररजसिंह राठौर आदि ने दीप प्रज्जवलन किया। बाद ग्राउंड पर अतिथियों ने आतिशबाजी के बीच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत उद्बोधन व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने देते हुए वीपीएल कोर कमेटी के सदस्यों का परिचय एवं वीपीएल के प्रायोजकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार ने स्थानीय प्रशासन द्वारा इस आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। बाद मंचासीन अतिथियों ने मैदान के बीच पहुंचकर आतिशबाजी के साथ प्रथम मैच खेल रहीं केशव लायंस एवं अक्शा रायडरस के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके बीच टॉस करवाया। जिसमें टॉस केशव लायंस ने जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। 

वीपीएल में यह है खास

सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजयकुमार कांठी ने बताया कि वीपीएल कोर कमेटी में वरिष्ठ नीरजसिंह राठौर, मनोज कटकानी, पंकज जैन ‘‘मोगरा’’, हरीश शाह लाला भाई, राजेश शाह, कमलेश पटेल, हार्दिक अरोरा, मनोज सोनी गोपाल सोनी, श्री पडियार, अमित जैन आदि शामिल है। वीपीएल के मुख्य प्रायोजक कोठारी कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर शुभम महेश कोठारी है। इसके अलावा भी कई अन्य प्रायोजकों के विशेष सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। वीपीएल में कुल 15 टीमें भाग ले रही है। प्रतिदिन 5 मैच होंगे। प्रत्येक मैच 8-8 ओवर के टेनिस बॉल से होना है। मैच में एंपायर की भूमिका में खेल प्रशिक्षक अमजद खान, विनोद बढ़ई आदि है। वहीं कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स क्लब झाबुआ द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। प्रतिदिन दूधिया रोशनी के बीच उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर व्यापारी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। मैच के लाइव प्रसारण हेतु आयोजन स्थल पर एलईडी लगाए जाने के साथ पूरे मैदान को होर्डिंग-बैनर आदि से पाटा गया है। प्रथम दिन मैच की सुंदर कॉमेंट्री अंकुश कांठी ने की। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने किया। वीपीएल आगामी 2 फरवरी तक चलेगा। 

jhabua news- झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वीपीएल-2023 का 28 जनवरी से हुआ आगाज






झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर वीपीएल-2023 का 28 जनवरी से हुआ आगाज


यह रहीं पहले दिन के मैच की स्थिति 

स्पर्धा की शुरूआत केशव लायंस और ओकाया रायडर्स के बीच हुए मैच के साथ हुई। जिसमेें केशव लायंस ने आसानी से ओकाया रायडर्स को हरा दिया। दूसरे मैंच में राज रायडर्स ने विमल केशरी को हराया। दर्शको में सबसे ज्यादा रोमांच अमन इंडियन और रूपश्री रायल्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला। इस मैच में अमन इंडियन ने मात्र दो रन से रूपश्री रायल्स को हरा कर जीत हासिल की। मैंच का रोमांच शाहिद के 95 रन और उसकी शतक से वंचित रखने वाले की बालिंग रहा। शेष मैच में मेडी प्वाईंट फाईटर्स ने नाकोड़ा-29 को एवं एसएल कंपनी ने सोलंकी ब्लास्टर को हराया।