आजाद युवा ग्रुप ने गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के समीप राष्ट्रीय शिलालेख पर किया कार्यक्रम, शहर में निकाली तिरंगा यात्रा
झाबुआ। किसानों के सम्मान में इस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आजाद युवा झाबुआ ने अनोखा कार्यक्रम किया। जिसमें सज्जन रोड़ पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के पास राष्ट्रीय शिलालेख पर कार्यक्रम बाद शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि देष के अन्नदाता किसानों को बनाया गया। जानकारी देते हुए आजाद युवा ग्रुप के सक्रिय सदस्य लोकेन्द्र बिलवाल ने बताया कि संध्याकाल आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के अन्नदाता सम्मानित ‘‘आदिवासी किसान’’ के साथ विशेष अतिथि सीएम राईस स्कूल रोटला के प्राचार्य महेंद्रकुमार खुराना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्कृष्ट विद्यालय के उप-प्राचार्य अजय कुशवाह ने की। प्रारंभ में अतिथि एवं आजाद युवा ग्रुप के सदस्यों ने संविधान शीला पर दीप प्रज्वलन कर संविधान का उद्देशिका का सामूहिक वाचन बाद अथितियों का सम्मान किया गया। तत्पश्चात् शहर में तिरंगा यात्रा देशभक्ति नारों के साथ निकाली गई। इसी बीच बस स्टैंड फव्वारा चैक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बस स्टैंड पर क्रांतिकारी टंट्या मामा एवं आजाद चैक पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अंत में ‘‘आजाद युवा संवाद’’ में युवाओं ने ‘‘मेरा झाबुआ’’ विषय पर चर्चा की।
इनका रहा मुख्य सहयोग
पूरे आयोजन में संस्था से जुड़े प्रियांश चौधरी, लोकेंद्र बिलवाल, हरिश माहेश्वरी, गुफरान कुरैशी, हरीश मखोडिया, यश त्रिवेदी, हर्ष राठौर, पंकज सारेल, रईस खान, पवन परमार, चेतन सोनी के साथ ज्ञानेश्वरी येवले, दीपेश ठाकुर, प्रियांशी पांचाल, मिशिका त्रिवेदी, देवी यवतमल, रुचिका येवले, नमन जैन, हितांशी भूरिया, सक्षम अरोड़ा, राकेश कोवे, शिवम सोनी, सुजल कोठारी, भूषण, गुफरान खान, लवदीप राजपूत, जसवंत मेड़ा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया.
आपकी राय