सायबर टीम ने ऑपरेशन हेलो के तहत 105 गुम मोबाइल ट्रेस कर लौटाई लोगों की स्माइल
झाबुआ : जिला पुलिस सायबर टीम ने गुम हुए 105 मोबाइल तकनीकी माध्यमों से ट्रेस कर बरामद करने में सफलता पाई है। जिले के साइबर सेल झाबुआ में कई दिनों से मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतें मिल रही थी। अचानक मोबाइल गुमने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मोबाइल गुमने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम द्वारा “ऑपरेशन हेलो” के तहत अगले चरण में गुम मोबाइलों को सर्च कर उनका पता लगाकर विभिन्न कंपनियों के कुल 105 मोबाइल बरामद किये है। जिनकी अनुमानित कीमत 14 लाख रूपये है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आह्वान किया कि मोबाइल पर इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। साथ ही अपने मोबाइल के लॉक व गोपनीयता की जानकारी किसी से शेयर ना करें।उक्त सराहनीय कार्य पर साइबर सेल झाबुआ की टीम आरक्षक 98 मंगलेश पाटीदार, 552 महेश प्रजापति, 573 संदीप बघेल एवं आर. 192 दीपक पटेल को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
आपकी राय