ब्रेकिंग न्यूज़
झाबुआ के साहित्यिक दिग्गज यशवंत भंडारी को 'विद्या वाचस्पति' की मानद उपाधि, काशी हिंदी विद्यापीठ ने किया सम्मानित | एबीवीपी ने पीजी कॉलेज में अराजकता का आरोप लगाया, आंदोलन की दी चेतावनी | झाबुआ: हाथीपावा पहाडी तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू | झाबुआ में ASR म्यूजिक का आगाज, भीली बोली में पहला गीत 'रेलगाड़ी' हुआ रिलीज | अर्जुन डामोर एक्सीडेंट केस: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी, वाहन भी जब्त | डीजे विवाद पर पुलिस का एक्शन, 32 पर नामजद 150 अन्य पर एफआईआर और 6 पर जिला बदर की कार्यवाही | झाबुआ में सुरक्षा सैनिक भर्ती : युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर , एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक सहित ऐतिहासिक स्थलों पर मिलेगी नियुक्ति | श्रृंगेश्वर धाम बनेगा भव्य धार्मिक पर्यटन केंद्र , 6.3 करोड़ की योजना से विशाल घाट और प्राचीन मंदिर तक होगी आसान पहुंच | दो दिवसीय युवा शिविर आयोजित, जनजातीय युवा संस्कृति, समाज सुधार पहलुओं पर प्रशिक्षित | झाबुआ की जयतिका परमार का ऑस्ट्रेलिया में कला प्रदर्शन के लिए चयन | संत श्री खूम सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाज सेवा का संकल्प | झाबुआ में दो दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन | झाबुआ में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 21 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त | श्री तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन | जिला स्तरीय भव्य रोजगार मेला 5 और 6 फरवरी को : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर | बिरसा मुंडा क्रिकेट कप 2025: झाबुआ में क्रिकेट का ग्रैंड इवेंट | गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया | कलेक्टर नेहा मीना राष्ट्रपति द्वारा "बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2024-25" से सम्मानित | सजेलिया में हुई निर्मम हत्या का खुलासा | एमपीपीएससी 2022: अंगलियापाड़ा के विकास गरवाल ने पहले प्रयास में हासिल की बड़ी कामयाबी | ड्रोन से होगी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की सुरक्षा, आधुनिक तकनीक से लैस निगरानी शुरू | इंदौर पब्लिक स्कूल- झाबुआ कैंपस में शिक्षण और अन्य पदों के लिए भर्ती | स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन | श्रीरामशरणम् झाबुआ में राम नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन, 9832 लोगों ने ली दीक्षा | भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में गीता भूरिया ने झाबुआ की आदिवासी कला और संस्कृति का सम्मान बढ़ाया, बनी "बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर" विजेता | झाबुआ पुलिस ने खोए हुए 230 मोबाइल बरामद कर लौटाए, अब तक 55 लाख रुपये के 400 मोबाइल हुए है बरामद | झाबुआ में 10 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट मीडिया ट्रॉफी का आयोजन, आठ टीमें लेंगी भाग | जैविक खेती के सामाजिक-उद्यमी उपक्रम झाबुआ नेचुरल्स की शुरुआत: किसानों ने खोला स्वयं का उपक्रम | आजाद युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पंद्रहवां खेल महोत्सव आयोजित | झाबुआ पुलिस ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया | झाबुआ में 'खुमसिंह महाराज नो मेला' और शौर्य यात्रा, धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगाने का आह्वान | झाबुआ जिले में ऐतिहासिक वीर सावरकर फुटबॉल ट्रॉफी और भगवा चौक स्पोर्ट्स लीग का आयोजन | ब्रेकिंग न्यूज़: राष्ट्रीय शोक के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, झाबुआ की प्राचार्य विवादों में | थांदला की इशानी भट्ट ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान, किया नगर का नाम रोशन | राष्ट्रवाद, धर्म जागरण और सनातन संस्कारों की पाठशाला 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक | झाबुआ की उड़ान: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती 2024-25 के लिए निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत | बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने उग्र प्रदर्शन, रैली के माध्यम से कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

झाबुआ पुलिस ने किया रानापुर क्षेत्र में हुए गोली कांड का खुलासा

राणापुर, झाबुआ।  पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा अपराधों पर लगाम कसने शीघ्र और कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, इसी तारतम्य में पुलिस द्वारा रानापुर में विगत दिनों हुए गोलीकांड का खुलासा किया है। दिनांक 17.11.2022 की रात्री में फरियादी मनीष व उसका परिवार खाना खाकर सो गये। घर के अंदर वाले कमरे में मनीष व जीजा पिन्टु सोये हुए थे तथा उसके पिता मकना, मां व दो बहने घर के बाहर वाले कमरे में सो गये थे कि दिनांक 18.11.2022 को रात करीब 02.00 बजे गोली की आवाज से सभी उठ गये। बाहर वाले कमरे मे जाकर देखा तो फरियादी मनीष के पिता मकना के बांये तरफ पुट्ठे से खुन निकल रहा था तथा मकान के उपर के 02 कवेलु हटे हुए थे। परिवारवालों ने गोली मारने वाले व्यक्ति को बाहर जाकर ढुंडा लेकिन जब तक वह व्यक्ति वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। मकना परमार को किसी अज्ञात व्यक्ति नें जान से मारने की नियत से बन्दुक से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मकना के शव का शार्ट पी.एम. करवाया गया तो डॉक्टर द्वारा मृतक मकना पिता भुरजी परमार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बुधाशाला की मृत्यु बंदुक की गोली लगने से आई चोट से होना लेख किया गया। जिस पर थाना रानापुर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

            सुचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी पेटलावद सुश्री बबीता बामनिया, थाना प्रभारी रानापुर कैलाश चौहान द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। व पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये। 

Jhabua Police- Ranapur Police -झाबुआ पुलिस ने किया रानापुर क्षेत्र में हुए गोली कांड का खुलासा


घटना का खुलासा -

पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से पुछताछ की गई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस जब मृतक मकना के परिजनों से विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटा रही थी कि पुलिस के सामने यह तथ्य आया कि मृतक मकना की पत्नि सीवाबाई जांच में सहयोग ना करते हुए कुछ तो छिपा रही थी। जिस पर सीवाबाई से संख्ती से पुछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। आरोपीया सीवा ने बताया कि मेरे पति मकना के पास एक 12 बोर देशी कट्टा था। वह प्रतिदिन अपने पास ही लेकर सोता था। घटना वाली रात को सीवाबाई करीब 2 बजे बाथरुम जाने के लिये उठी, तो सीवाबाई ने अपने पति की खाट पर एक देशी कट्टा रखा हुआ देखा तो, उसने उस कट्टे को उठाया और उसका खटका दबाया तो देशी कट्टा चल गया और गोली मृतक मकना परमार के बाये पुठ्ठे पर लगी। उसने कट्टा हडबड़ाहट में छुपा लिया और मौका देखकर अपने घर के उपर लगे दो कवेलु हटा दिये। तभी उसी कमरे सो रही मृतक मकना की लडकिया व उसका लडका व दामाद उठ गये तो आरोपीया ने बताया कि उपर कवेलु हटाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक मकना को गोली मार दी है और आरोपीया आसपास रहने वाले लोगो को बुलाने चली गयी तथा मौका देखकर जिस कट्टे से गोली चली थी, उस कट्टे को साडी के पल्लु मे छुपाकर घर के पास स्थित एक कुए मे फेक दिया। आरोपीया सीवाबाई को गिरफ्त में लिया जाकर उसकी निशादेही से 12 बोर का देशी कट्टा जप्त किया गया। 

आरोपी का नाम -  

  1. आरोपीया सीवा पति मकन परमार उम्र 44 वर्ष निवासी बुधाशाला (गिरफ्तार)

सराहनीय कार्य में योगदान - 

        हत्या के अपराध का खुलासा करने मे थाना राणापुर की टीम थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक कैलाश चौहान, . उप निरीक्षक पल्लवी भांबर चौकी प्रभारी कुंदनपुर, उप निरीक्षक लोकेन्द्र चौधरी, कार्य.सहायक उपनिरिक्षक  सुरसिह चौहान, सउपनिरिक्षक . महेश भामदरे, कार्य.प्रधान आरक्षक. 502 तेरसिह, कार्य.प्रधान आरक्षक. 391 जामसिह, आरक्षक. 177 केदार  महिला आरक्षक. 267 रिंकु, महिला आरक्षक 670 ममता  महिला आरक्षक 269 बिन्दु, आरक्षक 98 मगंलेश, आरक्षक 573 संदीप, आरक्षक 193 दीपक का सराहनीय योगदान रहा ।

व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now

© 2024झाबुआ न्यूज़ सर्वाधिकार सुरक्षित. Made with ♥ by ULATHEME

DMCA.com Protection Status