झाबुआ के गोपाल कॉलोनी में रहवासियों की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु तुरंत नई डीपी लगाए जाने की मांग
एनएसयूआई एवं वार्ड पार्षद की ओर से विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, बंद एवं खराब केबलों को भी हटवाया जाए
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 12 के पार्षद विनय भाबोर के नेतृत्व में 21 नवंबर, सोमवार को विद्युत मंडल झाबुआ के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें वार्ड क्र. 12, गोपाल काॅलोनी में रहवासियों की विद्य़ुत संबंधी समस्याओं के निदान हेतु जल्द ही नई डीपी लगवाए जाने की मांग की गई। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि गोपाल कॉलोनी में आए दिन फाल्ट होता रहता है। जिससे शार्ट-सर्किट या वाल्टेज की समस्या के कई बार घरों में विद्युत उपकरण खराब हो जाते या जल जाते है। वहीं स्ट्रीट लाईटे भी अक्सर बंद हो जाती है। लाइटे बंद होने से रात्रि में वार्ड में अंधेरा पसर जाता है। चोरी या अपराधिक घटना का खतरा बढ़ जाता है। इस हेतु मांग की गई कि गोपाल कॉलोनी में अतिषीघ्र पोल पर नई डीपी लगाई जाए, ताकि रहवासियों को बारह मासी विद्युत वाल्टेज या फाल्ट संबंधी समस्याओं से निजात मिल सके।
आपकी राय