राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में जिले से 5 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किया
मुख्य अतिथि के रूप में कराते एसोसिएशन ऑफ़ झाबुआ अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने किया प्रतिनिधित्व
झाबुआ। विगत 9 से 20 नवंबर तक ग्वालियर में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेष के 31 जिलों से कुल 450 सब-जूनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्टेट लेवल काॅम्पिटिशन में झाबुआ जिले से भी 5 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। जिसमे लक्ष्मी देवड़ा ने दोनो वर्ग में काता एवं कुमिते में 1 स्वर्ण एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में प्रवीर सोंलकी, अंशिका डामोर, सर्वज्ञ अग्रवाल एवं अविशा डामोर ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमेचयअूर कराते एसोसिएशन मप्र के प्रेसिडेंट एवं कराते एसोसिएशन ऑफ झाबुआ अध्यक्ष उमंग सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशेष रूप से जिले से एक मात्र कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया से क्वालीफाय जजेस, कराते एसोसिएशन ऑफ झाबुआ सचिव तथा जिला कोच, सेंसेई सूर्य प्रतापसिंह की भी उपस्थिति रहीं।
दी गई शुभकामनाएं
जिले के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें कराते एसोसिएशन उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, कोषाध्यक्ष विशाल त्रिवेदी, सहायक कोच बादल पांडे, राहुल चैहान एवं सभी सदस्यगण, जिला खेल अधिकारी विजयकुमार सलाम, देवश्री नाय, कालूसिंह राठौर आदि ने बधाई दी है। दल का नेतृत्व एसोसिएशन के जिला सचिव एवं कोच एसपी सिंह ने किया।
आपकी राय