जिला चिकित्सालय में शुरू हुई हाईटेक एनेस्थेसिया मशीन, गंभीर व जटिल ऑपरेशन करना हुआ आसान
झाबुआ । जिला अस्पताल में अब नई हाईटेक एनेस्थेसिया मशीनों के आ जाने से गंभीर व जटिल ऑपरेशन करना हुआ आसान , पहले जो एनेस्थेसिया मशीन थी वो हाईटेक टेक्नोलॉजी की नहीं थी। 4 नई हाईटेक टेक्नोलॉजी की मशीन आ जाने से अब मरीज को लंबे समय तक बेहोश कर ऑपरेशन किया जा सकता है। नई हाईटेक टेक्नोलॉजी की एनेस्थेसिया मशीन के आ जाने से झाबुआ जिला व जिले से लगे शहर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगी है।
सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत समान्य मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अस्पताल प्रशासन हमेशा अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके एटेंडर्स को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और भोजन, जल, साफ सफाई, उपलब्ध पलंगों की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवा कर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहा है।
आपकी राय