झाबुआ के राजगढ़ नाका पर पीएचई विभाग ने बीच सड़क पर पाईप लाईन दुरस्त करने हेतु खोदा गड्ढ़ा, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बन रहा आफत
काम पूरा होने के बाद भी जल्द ही नहीं भरा जा रहा
झाबुआ। शहर के राजगढ़ नाका पर बीच रोटरी के पास सड़क पर पिछले दिनो सड़क के अंदर से जा रहीं पाईप लाईन लिकेज हो जाने से सड़क पर पानी का अत्यधिक रिसाव के कारण शिकायत प्राप्त होने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने लिकेज पाईप लाईन को सुधारने के लिए गड्ढ़ा खोदा, लेकिन काम पूरा होने के बाद भी अब तक नहीं भरा जाने से यह गड़्ढ़ा इस अति व्यस्ततम मार्ग पर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ नाका पर मध्य में स्थित रोटरी के पास विगत दिनों अचानक से सड़क से पानी का रिसाव होने लगा। पूरी सड़क पानी से भीग जाने पर जागरूक नागरिकों ने इससे पीएचई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। पीएचई विभाग ने टीम भिजवाकर लिकेज पाईप लाईन को दुरस्त करने के लिए गड्ढ़ा खुदवाया और पाईप लाईन को व्यवस्थित करने का कार्य किया, लेकिन रविवार को अवकाश का दिन होने से मजूदर नहीं आने के कारण पाईप लाईन ठीक होने के बाद भी सड़क पर पुनः भराव कार्य नहीं हो सका। गड्ढे के आसपास बेरीकेट्स लगाकर रास्ता रोका गया।
जल्द ही भरवाया जाना आवष्यक
राजगढ़ नाका अति-व्यवस्ततम एवं हाईवे मार्ग अंतर्गत आने से दिनभर राहगीरों और वाहन चालकों का आवागमन लगा रहने से काफी दिक्कते हुई। जनहित में पीएचई विभाग को कार्य पूरा होने पर इस गड्ढ़े को अतिशीघ्र भरवाकर सड़क पर समतीलकरण करवाकर पूर्ववत स्थिति में लाया जाना आवष्यक है।
आपकी राय