बामनिया रेलवे फाटक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

बामनिया, झाबुआ।  रेलवे क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे क्रॉसिंग के बेरिकेट्स को तोड़ते हुवे सामने की ओर खड़े बाइक सवारों पर चढ़ गया, इस हादसे में दो लोगो की मोके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल शख्स ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर लगातार हादसे हो रहे हैं और जिस जगह हादसा हुआ वहां रेलवे क्रॉसिंग पर कई बार ओवरब्रिज बनाने की मांग भी उठी है और राजनीतिक दलों के द्वारा नेताओं के द्वारा आश्वासन भी दिया जाता रहा है, लेकिन कोई भी ब्रिज न बनाने का ही परिणाम है कि यहां पर क्रॉसिंग पर अक्सर हादसे होते हैं और आज सुबह फिर यह हादसा हो गया. हादसे के वक्त रेलवे फाटक बंद होने और ज्यादा ट्रैफिक न होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। मृतकों के परिजनों और ग्रामवासियो द्वारा घटनास्थल पर मृतको की लाश रख कर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम किया गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। यहां पर आप भी राहत और बचाव कार्य जारी है डाउन ट्रैक जो मुंबई से दिल्ली की ओर है वह शुरु हो चुका है मगर अप ट्रैक अभी भी बंद है क्योंकि इसी मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त है. दुर्घटनाग्रस्त इस ट्रक में कोटा स्टोन पत्थर ओवरलोड हो कर भरे हुए थे,  बामनिया पुलिस चौकी प्रभारी फातिया डामोर ने बताया की हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान कालू डोडियार निवासी ग्राम रामपुरिया के रूप में हुई है वही अन्य मृतकों में करवड़ के दम्पति सुभाष भंडारी और उनकी पत्नी  मनोरमा भंडारी है, उल्लेखनीय है की उक्त भंडारी दम्पति में पत्नी मनोरमा भंडारी की मोके पर ही मोत हो चुकी थी वही गंभीर रूप  से घायल सुभाष भंडारी ने पेटलावद से बड़ोदा ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।  

     इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और ग्रामीण भी पहुंचे तुरंत ही रेस्क्यू किया गया मृतकों की बॉडी निकाली गई साथ ही साथ घायल को उपचार के लिए रवाना किया। आपको बता दें कि बामनिया में लगातार कभी स्टेशन पर तो कभी रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे हो रहे हैं बीते सप्ताह ही बामनिया में एक दंपति की मौत हो गई थी, उसके बाद सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन रेलवे इस पूरे मसले पर गंभीर नहीं है। आखिर डीजी रेलवे सेफ्टी के पास रिपोर्ट कौन भेजेगा इस तरीके के हादसे बामनिया रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग पर हो रहे हैं इसको लेकर रेलवे को अब जागने की जरूरत है।

Jhabua-Bamnia-railway-gate-Accident-3-people-died-बामनिया रेलवे फाटक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

Jhabua-Bamnia-railway-gate-Accident-3-people-died

Jhabua-Bamnia-railway-gate-Accident-3-people-died
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें