शासकीय आईटीआई झाबुआ में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला 11 अक्टूबर को, चयनित अभ्यर्थियों को 7700 से 10000 मासिक वेतन

एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस द्वारा कक्षा 12वी/ग्रेज्युएट/कम्प्यूटर डिगी/डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन.
झाबुआ। कौशल विकास संचालनालय, मध्यप्रदेश के तत्वाधान में दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय आईटीआई झाबुआ में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। निजी क्षेत्र की कंपनी वी.ई. कमर्शियल व्हीच्कल लिमिटेड (आयशर मोटर्स) एवं टीपीए क्वेेस कॉर्प द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण 18 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यशर्थियों का चयन अप्रेन्टिसशिप हेतु किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियों को रूपए 7700-10000 प्रतिमाह स्टाईपेण्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त एयरटेल पेमेण्ट्स बैंक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस द्वारा कक्षा 12वी/ग्रेज्युएट/कम्प्यूटर डिगी/डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन प्रमोटर, ऑफिस असिसटेन्ट, ऑफिस सिस्टम सहायक, ऑपरेशनल अधिकारी, हेल्प डेस्क, सहायक सेल्स ऑफिसर एवं लाईफ मित्र इत्या‍दि विभिन्न पदों पर रूपये 9000 से 16000 मासिक वेतन पर किया जावेगा। 
Jhabua Jobs Vacancy- one-day-apprenticeship-fair-in-Government-ITI-Jhabua-on-October-11

         आईटीआई उत्तीर्ण एवं कक्षा 12वी/ग्रेज्युएट/कम्प्यूटर डिगी/डिप्लोमा उत्तींर्ण अभ्यर्थी आयोजन दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे शासकीय आईटीआई झाबुआ में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा/ CV/ Resume सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तो अनुसार की जावेगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें