प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अक्टूबर को ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पर होगा आगमन, महाकाल लोक के प्रथम चरण का भव्य लोकार्पण करेंगे

जिला प्रशासन ने जिले के कुछ सार्वजनिक मंदिरो को चिन्हीत कर वहां व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी किए नियुक्त.
  • कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा को करेंगे संबोधित
  • पीएम श्री मोदी के समारोह एवं उद्बोधन का जिले में विभिन्न मंदिरो में भी होगा लाईव प्रसारण, इस दिन मंदिरों में दीप प्रज्जवलन, स्वच्छता अभियान, भजन-किर्तन जैसे कई आयोजन किए जाएंगे

झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर, मंगलवार शाम करीब 5 बजे मप्र की धर्मनगरी उज्जैन स्थित ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर (श्री महांकाल मंदिर) पहुंचकर यहां दर्शनार्थियों की सुविधा, विस्तार एवं सौंदर्यीकरण के निमित्त ‘‘महाकाल लोक’’ के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगेै। बाद शाम 6 बजे से उनकी एक जन सभा कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन पर होगी। उज्जैन में होने वाले उक्त ऐतिहासिक और भव्य आयोजन को लेकर मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर विशेषकर उज्जैन जिला सहित प्रदेश के समस्त जिलों में भी इस दिन पीएम  मोदी के समारोह का लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्था और इस दिन किए जाने वाले कार्यक्रमों संबंधी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सतत प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं एसपी से वीडियो कांफ्रेसिंग से चर्चा कर उक्त समारोह की व्यवस्थाओ संबंधी आवष्यक निर्देश जारी कर रहे है। झाबुआ जिले की बात की जाए, तो यहां कलेक्टर रजनीसिंह एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में विशेष तैयारियो का दौर जारी है। कलेक्टर रजनी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों इस संबंध में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में एक जिला स्तरीय बैठक भी आयोजित की गई थी। जिसमें इस दिन कुछ सार्वजनिक मंदिरों में उक्त समारोह के लाईव प्रसारण एवं इस दिन किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विभिन्न मंदिर समितियो और उनके पूजारियों के साथ पूजारी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों तथा विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठके भी आयोजित की गई।

Ujjain News- PM-Narendra-Modi-will-arrive-at-Jyotirling-Mahakaleshwar-Temple-Ujjain-on-October-11- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अक्टूबर को ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पर होगा आगमन, महाकाल लोक के प्रथम चरण का भव्य लोकार्पण करेंगे

जिले के इन मंदिरों में किए गए नोडल अधिकारी नियुक्त

जिला प्रशासन ने आगामी 11 अक्टूबर, मंगलवार को प्रदेश के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों के मंदिरों में किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं पीएम श्री मोदी के समारोह के लाईव प्रसारण व्यवस्था हेतु जिले के मुख्य मंदिरों की सूची तैयार करते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।  

  1. श्री अष्ठ भंजन हनुमान मंदिर थांदला शहर पूजारी नारायणदास एवं नोडल अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी जिला योजना अधिकारी झाबुआ
  2. अंबिकेश्वर महादेव मंदिर थांदला शहर पूजारी आशुतोष पाठक एवं नोडल अधिकारी कुमारी राधा डावर सीईओ जनपद पंचायत थांदला
  3. नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद शहर पूजारी शिवदास बैरागी एवं नोडल अधिकारी राहुल अलावा खाद्य एवं औषधी अधिकारी
  4. गायत्री मंदिर पेटलावद शहर नोडल अधिकारी अजय चैहान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास
  5.  शिव मंदिर मेघनगर पूजारी श्री बद्रीदास एवं नोडल अधिकारी विरेन्द्रसिंह इस्किया जिला उद्योग अधिकारी
  6. हनुमान मंदिर पिपलखुंटा तहसील मेघनगर पूजारी महंत श्री दयारामदासजी महाराज एवं नोडल अधिकारी एनएस रावत उपसंचालक कृषि
  7. देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ नोडल अधिकारी आरएस बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास
  8. प्राचीन श्री राम मंदिर राजवाड़ा झाबुआ पूजारी विशाल त्रिवेदी एवं नोडल अधिकारी लोकेन्द्र मण्डलोई ईई आरईएस
  9. श्री हनुमान टेकरी झाबुआ पूजारी तरूण बैरागी एवं नोडल अधिकारी अजय चौहान सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग
  10. शंकर मंदिर रानापुर पूजारी रमेश गोस्वामी एवं नोडल अधिकारी दिलीप सोलंकी उप संचालक मत्स्य विभाग 
  11. बाबा देव समोई रानापुर नोडल अधिकारी प्रदीप कछावा एसडीओ फॉरेस्ट 
  12. श्री हनुमान मंदिर गडवाड़ा पूजारी बाबाजी एवं नोडल अधिकारी विल्सन डावर डीडीए वेटनरी रहेंगे।

अन्य मंदिरों पर भी किए जा सकेगे कार्यक्रम एवं लाईव प्रसारण की व्यवस्था

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने बताया कि जिले में कुछ चिन्हीत किए गए इन मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी पूजारी, समितियां या ट्रस्ट इस दिन स्वच्छता अभियान, भजन-किर्तन, दीपक प्रज्जवलन के साथ एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था कर पीएम श्री मोदीजी के समारोह का लाईव प्रसारण देखने की व्यवस्थाएं करना चाहते है, तो वह कर सकते है। उक्त संपूर्ण आयोजन जनहित का होकर समस्त जिलेवासी इसमें सहभागिता कर इसे पूर्णतः सफल और भव्य बनाए।  

इनकी भी रहेगी मुख्य रूप से सहभागिता

पीएम श्री मोदी के 11 अक्टूबर को उज्जैन में होने वाले समारोह को लेकर जिले के मंदिरो में किए जाने वाले कार्यक्रमों में अतिथियों के रूप में जिले के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, नेतागण के साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, समाज प्रमुखों, गणमान्यजनों की भी मुख्य सहभागिता करेंगी। उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रहीं है तथा समस्त व्यवस्थाएं चाॅक-चौबंद कर रहे है।

महाकाल लोक

Mahakal Lok Ujjain
Mahakal Lok Ujjain- PM-Narendra-Modi-will-arrive-at-Jyotirling-Mahakaleshwar-Temple-Ujjain-on-October-11
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने अपील जार करते हुए कहा है कि उक्त समारोह में जिले की समस्त जनता अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजन स्थल पर सहभागिता कर इसे सफल बनाए एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें