राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न
खेल प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला हाई स्कूल रानापुर के खेल मैदान पर किया गया .
झाबुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न’ राणापुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशन में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला हाई स्कूल रानापुर के खेल मैदान पर किया गया । नेहरु युवा केंद्र के ब्लॉक स्वयंसेवक पारसिंग चंगोड़ ने बताया कि इस एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बॉस्केट बाल, बॉलीबॉल व खो-खो आदि खेलो में युवाओ ने बड़ चढ़ कर भाग लिया गया तथा विजेता व उत्कृष्ट खिलाड़ियों को समापन पर प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग वरिष्ठ अध्यापक अतनाश भाबोर की ओर से किया गया। कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र के युवा मंडल भूरिमाटी यूथ क्लब व नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक अलकेश सिंगाड़, पारमसिंह राठौड़ एवं सुनीता राठौड़ का सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम में निर्मला हाई स्कूल रानापुर की प्राचार्य श्रीमती प्रभा एवं फादर जॉन ने कार्यक्रम की सराहना की व स्वयंसेवको को इस तरह के खेल आयोजन कराते रहने की प्रेरणा दी,जिससे युवाओ का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। कार्यक्रम में खेल विभाग के कोच रोहित डावर, कमलेश राठौड़, ईश्वर चैहान, विशाल डावर, कांजू भूरिया, जानू डावर फादर निरंजन आदि उपस्थित थे।
आपकी राय