झाबुआ जिले के बेटे अजीतसिंह राठौर को दूसरी बार मिलेगा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
Ajit Singh Rathore, Will receive the National Film Award Second time. President Mrs. Draupadi Murmu will Give the National Award.
‘‘मरू रो मोती’’ फिल्म की बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए महामहिम राष्ट्रपति से नेशनल अवार्ड से नवाजे जाएंगे
झाबुआ। शहर में रहने वाले अजीतसिंह राठौड़ को वर्ष 2009 में 24 वर्ष की आयु में महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार महोत्सव में ‘‘क्रमशः’’ फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था। एक बार पुनः उन्हें नवनिर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा ‘‘मरू रो मोती’’ फिल्म की बेस्ट ऑडियोग्राफी के लिए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नेशनल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
ज्ञातव्य रहे कि अजीत इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। ‘‘मरू रो मोती’’ फिल्म को भारत में राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने से पहले अन्य कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है। ‘‘आईडीएफए’’ विश्व का सबसे बड़ा डाक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल है, जो हर साल आयोजित होता है। अजीत की फिल्म ‘‘मरू रो मोती’’ सबसे पहले इंटरनेशनल डाक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल एम्सटर्डम में बेस्ट फीचर लेंथ डाक्यूमेंट्री के लिए नामिनेट हो चुकी है। यह फिल्म क्रोकोव फिल्म फेस्टिवल पोलेंड और ओल्मपिया फिल्म फेस्टिवल ग्रीस में भी अवार्ड जीत चुकी है। ‘‘मरू रो मोती’’ फिल्म मंगलियार गायक मोती की कहानी पर आधारित है।
अजीत की प्रारंभिक शिक्षा झाबुआ में पूर्ण हुई
झाबुआ में अजीत की माता डॉ अर्चना राठौर, एडवोकेट नोटरी एव उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ तथा पिता अशोकसिंह राठौर स्वयं एडवोकेट नोटरी है। अजीत ने 10वीं तक पढ़ाई कैथोलिक मिशन स्कूल इंग्लिश मीडियम में की है तथा 11वीं एवं 12वीं शसकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से करने के पश्चात साइंस विषय छोड़ कॉमर्स विषय लेकर द्वितीय वर्ष तक शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की।
मुंबई में रहकर जीते कई अवार्ड
तत्पश्चात फाइनल उन्होंने पुणे (महाराष्ट्र) से किया। उसके बाद से ही उन्होंने पूरी लगन और मेहनत से फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट की प्रवेश परीक्षा पहली बार में ही पास करके भारतीय फिल्म संस्थान पुणे से पास आउट किया। वहां से वर्ष 2006 से मुंबई आने के पश्चाते आज तक लगातार कई अवार्ड जीत चुके हैं। अजीत की इस उपलब्धि पर उनकीे माता डॉ अर्चना राठौर, पिता अशोकसिंह राठौर, कैथेालिक मिशन स्कूल, शासकीय बालक उत्कृष्ट उमा विद्यालय, शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के स्टॉफ, समस्त अधिवक्तागणांे, समाजसेवियों, सामाजिक-धाार्मिक संस्थाओं, इष्ट मित्रों आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
आपकी राय