परिवार संस्था द्वारा दी गई एम्बुलेंस का सांसद एवं कलेक्टर ने किया उद्घाटन

एलआईसी एचएफएल द्वारा दी गई इन एंबुलेंस के बाद जिले में संस्था की कुल एंबुलेंस की संख्या 8 हुई
झाबुआ। मध्यप्रदेश में कार्यरत सेवा संस्था परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जिले के गरीब तथा पिछड़े गाँवों के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। एलआईसी एचएफएल कंपनी की आर्थिक सहायता से दी गई इन एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन एवं एलआईसी एचएफएल के एमडी वाय विश्वनाथ गौड़ द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। इन एंबुलेंस के उद्घाटन के बाद परिवार संस्था की जिले में 8 एंबुलेंस हो जाएंगी। संस्था द्वारा इस एम्बुलेंस के माध्यम से जिले के पिछड़े एवं जरूरतमंद गाँवों के लोगों को चिकित्सा एवं एमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्थानीय तथा जिला स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाया जाएगा। यह सेवा पूर्णतः निशुल्क होगी। जिले के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग संस्था के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 9685957744 पर फोन लगाकर इस निशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं। 
     सांसद डामोर ने परिवार संस्था तथा एलआईसी एचएफएल कंपनी के सेवा कार्यों की सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद दिया। कंपनी के एमडी श्री गौड़ ने कहा कि झाबुआ जिले के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसलिए उनकी कंपनी ने ये एंबुलेंस परिवार संस्था के माध्यम से क्षेत्र में दी हैं। कलेक्टर ने भी निशुल्क स्वास्थ्य कार्यों के लिए संस्था की सराहना की। इस अवसर पर कंपनी के शुभाशीष दास गुप्ता, विकास अवस्थी, परिवार संस्था के आकाश जायसवाल, गोलू स्केल, विजय डेरिया तथा कुलदीप नागर उपस्थित थे।

jhabua news-परिवार संस्था द्वारा दी गई एम्बुलेंस का सांसद एवं कलेक्टर ने किया उद्घाटन

परिवार संस्था द्वारा दी गई एम्बुलेंस का सांसद एवं कलेक्टर ने किया उद्घाटन

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें