झाबुआ जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट के निराकरण हेतु नगर पालिका क्षेत्र में कन्ट्रोल रूप स्थापित

कलेक्टर सोेमेश मिश्रा ने जारी किया आदेश
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले की सभी नगरपालिका क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल संकट के निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम के लिए आज  29 अप्रेल को अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए जारी किए है। इनके मोबाईल नंबर को हेल्पलाइन के रूप में मान्य किया गया है। शहरी क्षेत्र नगर पालिका में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जलप्रदाय अधिकारी/कर्मचारी को भी जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें नगर पालिका 
  • झाबुआ में प्रभारी के रूप में धीरेन्द्र रावत जिनका मोबाईल नंबर 7222955182, इनके साथ जल प्रदाय कर्मचारी आयुष यादव उपयंत्री प्राची इन्फ्रास्टकचर जिनका मोबाईल नंबर 9770501362 को संलग्न किया गया है। 
  • पेटलावद नगर पालिका में प्रभारी के रूप में श्री दिलीप वास्कले उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 9589118991 है। इनके साथ जल प्रदाय कर्मचारी श्री मोहन राठौर जिनका मोबाईल नंबर 7400771491 को संलग्न किया गया है। 
  • नगर पालिका परिषद थांदला मे योजना प्रभारी श्री पप्पु बारिया उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 8770976920 है । इनके साथ जल प्रदाय कर्मचारी श्री राकेश एसएमसी इन्फ्रास्टकचर जिनका मोबाईल नंबर 7828116062 को संलग्न किया गया है। 
  • नगर परिषद राणापुर में योजना प्रभारी के रूप में श्री अर्पित हटिला उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 9171119200 इनके साथ जल प्रदाय कर्मचारी श्री दिनेश भाबर जिनका मोबाईल नंबर 9685592922 को संलग्न किया गया है। 
  • नगर परिषद मेघनगर के लिए प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश गणावा उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 9098698749 है। इनके साथ जल प्रदाय कर्मचारी श्री धमेन्द्र पंचाल जिनका मोबाईल नंबर 9179163039 को संलग्न किया गया है। आमजन पेयजल से संबंधित शिकायत/सहायता यहां प्राप्त कर सकेंगे। 
ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनपद पंचायत में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें 
  • जनपद पंचायत झाबुआ में प्रभारी अधिकारी श्री महेन्द्र मावी सहायक ग्रेड- 3 मोबाईल नंबर 9993543920
  • जनपद पंचायत रामा के लिए श्री विक्रम पारगी सहायक ग्रेड-3 मोबाईल नंबर 9098112009 एवं श्री सुनिल तिवारी सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी इनका मोबाईल नंबर 8319228812 है। 
  • jhabua news- To solve the drinking water crisis in urban and rural areas in Jhabua district, a control form has been established in the municipality area.झाबुआ जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट के निराकरण हेतु नगर पालिका क्षेत्र में कन्ट्रोल रूप स्थापित
    जनपद पंचायत राणापुर के लिए श्री खुमानसिंह बिलवाल ब्लाक समन्वयक इनका मोबाईल नंबर 7999493274 है। इनके साथ श्री करण बिलारे सहायक ग्रेड-3 इनका मोबाईल नंबर 8129595104 है। 
  • जनपद पंचायत थांदला श्री नरेश डामोर सहायक ग्रेड-3 इनका मोबाईल नंबर 9425438613 इनके साथ श्री पुष्पेन्द्र नागर लेखापाल जिनका मोबाईल नंबर 9425943769 है। 
  • जनपद पंचायत पेटलावद मंे श्री दिनेश चंदेल हैल्पर पीएचई का मोबाईल नंबर 9826780330 है। 
  • जनपद पंचायत मेघनगर में श्री शंकर लाल सोनी सहायक गे्रड-3 जिनका मोबाईल नंबर 9754201664 इनके साथ श्री कैलाश चंद्र कटलाना सहायक गे्रड-3 जिनका मोबाईल नंबर 8959523676 है। 
    उक्त अधिकारी/कर्मचारी पेयजल संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल शिकायत को पंजीबद्ध किया जाकर अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराकर अपने-अपने क्षेत्र की शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें