बेरोजगारों के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

एकाउंटिंग, टू-व्हीलर रिपेयरिंग, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेयरिंग में प्रशिक्षण हेतु
jhabua news- M. P. Khadi & Village Industries Board बेरोजगारों के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के आवेदन आमंत्रित
झाबुआ। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत के तत्वावधान में कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए फ्री प्रशिक्षण 2022-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इसमें विभिन्न प्रकार के ट्रेड  एकाउंटिंग, टू-व्हीलर रिपेयरिंग, इलेक्ट्रीशियन, मोबाइल रिपेयरिंग में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक हितग्राही आवेदन पत्र आनलाईन विभागीय वेबसाइट
   http://crisponlineservices.com/scrvices/khadi/userRegistrationkhadi.aspx पर प्रस्तुत कर सकते है।
jhabua news- M. P. Khadi & Village Industries Board बेरोजगारों के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के आवेदन आमंत्रित
       प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन की एक प्रति प्रभारी प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत झाबुआ में आवश्यक रूप से जमा कराना होगी। आवेदक राज्य का मूल निवासी और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं होना चाहिए। आनलाइन आवेदन भरने के लिए क्रिस्प संस्था की निर्धारित फीस 31 रूपए व जीएसटी का भुगतान आनलाइन करना होगा। आवेदक वर्तमान में किसी भी संस्था, स्कूल, काॅलेज में अध्ययनरत न हो व आवेदक झाबुआ जिले का मूलनिवासी होना चाहिए। 
      आवेदक को रूचि अनुसार प्रशिक्षण हेतु प्राथमिकता के आधार पर तीन ट्रेंड में प्रशिक्षणार्थियो की उपलब्धता के आधार पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत आवेदक को परीक्षा देना अनिवार्य होगा। जिसमें ग्रेड एबीसी के आधार पर प्रशिक्षणार्थियों को उत्तीर्ण होने पर शासकीय नियम अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता होगी एवं डी ग्रेड पर छात्रवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक अपना आनलाइन आवेदन 20 मई तक कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला पंचायत झाबुआ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में संपर्क कर सकते है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
 विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें