श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम पर दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

प्रथम दिन 15 अप्रेल को 108 हनुमान चालीसा पाठ एवं अभिषेक तथा दूसरे दिन 16 अप्रेल को महाआरती एवं महाप्रसादी (भंडारे) का होगा आयोजन

झाबुआ। शहर के राजगढ़ नाका पर कृषि विभाग के पीछे स्थित श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट एवं मोढ़ेश्वरी तीर्थ समिति की ओर से दो दिवसीय आयोजन रखे गए है।  जानकारी देते हुए मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट एवं मोढ़ेश्वरी तीर्थ समिति के प्रमुख ट्रस्टी (अध्यक्ष) राकेश त्रिवेदी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि से ही बालाजी धाम एवं मातंगी धाम पर विभिन्न कार्यक्रमों का दौर आरंभ हो गया था। जिसमें प्रतिदिन बालाजी हनुमान एवं मातंगी माता का विशेष श्रृंगार कर आरती, प्रसादी का आयोजन रखा गया। 

JHABUA NEWS- श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम पर दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
          उक्त आयोजन चैत्र नवरात्रि एकम से लेकर दशहरा पर्व तक चला। इसी प्रकार हनुमान जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय अयोजन के क्रम में प्रथम दिन 15 अप्रेल, शुक्रवार को जागरण समिति के सदस्यो द्वारा 108 हनुमान चालीसा पाठ एवं भगवान का चमेली के तेल से सत्त अभिषेक होगा। 16 अप्रेल, शनिवार को हनुमान जयंती पर सुबह 6 बजे जन्मोत्सव आरती बाद 8 बजे मारूति यज्ञ एवं दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। तत्पश्चात् समुधर भजनों के बीच भंडारा (प्रसादी) भी रखी गई है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

भक्तों के मंदिर में आने के लिए विशेष वाहन व्यवस्था

उक्त आयोजन मंदिर से जुड़े भक्तजनों के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। जिसका भव्य प्रचार-प्रसार भी जारी है। हर बार की तरह इस बार भी बालाजी धाम पर आने वाले भक्तजनों के आवागमन के लिए विशेष वाहन व्यवस्था भी अलग-अलग रूट अनुसार निःशुल्क की जाएगी। आयोजक मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट एवं मोढ़ेश्वरी तीर्थ समिति ने दो दिवसीय आयोजन में जिले की समस्त धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील की है।


रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें