कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में देखा एवं सुना गया
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में देखा एवं सुना गया ।
झाबुआ । शून्य बजट की प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु गुजरात प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मध्यप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान,कृषि मंत्री कमल पटेल, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के आतिथ्य में शासन द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेन्टर, भोपाल में शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिह तोमर ने वर्चुअल सहभागिता निभाई। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में देखा एवं सुना गया । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला भाजपा महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, माननीय सांसद महोदय झाबुआ की धर्म पत्नी श्रीमती सुरज डामोर, जनपद पंचायत मेघनगर की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाबर, किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष श्री कलमसिंह भाबर, केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री इन्दरसिंह तोमर, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री नगीन रावत, उप संचालक आत्मा परियोजना श्री गौरीशंकर त्रिवेदी, उप संचालक पशु चिकित्सा डाॅ. विल्सन डावर आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं बड़ी संख्या में किसान गण उपस्थित रहे।
आपकी राय