सामाजिक महासंघ केे 7 दिवसीय झाबुआ प्रीमियर लीग (रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता) में रच दिया इतिहास, भारती माता की महाआरती के साथ हुआ जेपीएल का समापन
अमन इंडियंस ने जीता खिताब, दिलीप गेट मित्र मंडल रहा उप-विजेता
अंतिम दिन सैकड़ों दर्शकों ने लिया मैच का आनंद
क्षेत्रीय सांसद, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की शिरकत
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा विगत 5 से 11 अप्रेल तक सात दिवसीय झाबुआ प्रीमियर लीग (रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता) का आयोजन रखा गया। जिसमें संपूर्ण शहरवासियों की सहभागिता रहीं। हर क्षेत्र के लोगांे ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के साथ दर्शकों न भीे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर इसे काफी ऐतिहासिक और सफल बनाया। अंतिम दिन आयोजन स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर भारत माता की महाआरती रखी गई। समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता उपस्थित रहे। अंतिम दिन दो सेमीफायनल एवं एक फायनल मैच खेला गया। विजेता टीम अमन इंडियंस रहीं एवं उप-विजेता टीम दिलीप गेट मित्र मंडल बनी।
सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि 11 अप्रेल, मंगलवार रात्रि 8 बजे से टीमों के बीच दो सेमीफानल एवं एक फायनल मैच खेला गया। जिसमें पहला सेमीफायनल मैच दिलीप गेट मित्र मंडल वर्सेस अक्शा रायडर्स के बीच हुआ। जिसमें पहले टॉस दिलीप गेट मित्र मंडल ने जीतते हुए बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 68 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा अक्शा रायडर्स नहीं कर पाई और 8 ओवर में 56 रन ही बना पाई। इस प्रकार दूसरा सेमीफायनल मैच अमन इंडियंस एवं विमल केसरी का हुआ। जिसमें अमन इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। विमल केसरी ने 98 ओवर में 55 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 4 ओवर में ही अमन इंडियंस ने 56 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच अमन इंडियंस के के कप्तान शाहिद अली रहे।
फायनल मैच में अमन इंडियंस ने जमाया एक तरफा कब्जा
फायनल मैच अमन इंडियंस वर्सेस दिलीप क्लब गेट मित्र मंडल का रहा। अमन इंडियन के कप्तान शाहिद अली एवं दिलीप क्लब गेट मित्र मंडल के कप्तान अविनाश डोडियार ने मोर्चा संभाला। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी अमन इंडियंस ने की और 8 ओवर में 122 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जिसका पीछा दिलीप गेट मित्र मंडल नहीं कर पाया और 8 ओवर में मात्र आधे 60 रन ही बना पाया। इस मैच में भी अमन इंडियंस के कप्तान शादिह अली का अच्छा परफारमेंस रहा।
टीमों को प्रदान किए गए पुरस्कार
विजेता टीम अमन इंडियस को 51 हजार 55 रू. का प्रथम पुरस्कार एवं ट्राफी तथा उप-विजेता टीम दिलीप गेट मित्र मंडल को 25 हजार 25 रू. एवं ट्राफी मुख्य अतिथि सांसद श्री डामोर, भील जाति सेवा संघ अध्यक्ष अजय डामोर, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, अशोक शर्मा एवं लाखनसिंह सोलंकी, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, सकल व्यापारी संघ सचिव हिमांशु त्रिवेदी, गायत्री परिवार के युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल द्वारा प्रदान की गई। इसके अलावा खिलाड़ियों को कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। मैच जीतने के बाद विजेता एवं उप-विजेता टीम के खिलाड़ियों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर ढोल पर जमकर नृत्य कर आतिशबाजी भी की। अंतिम दिन पूरा मैदान दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा।
भारत माता की महाआरती की गईआयोजन स्थल पर अंतिम दिन भारत माता की महाआरती की गई। भारत माता की सुंदर तस्वीर मंच पर विराजमान की गई। दोनो ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया गया। तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजन क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर ने किया। बाद सभी ने अपने हाथांे में दीपकों से सुसज्जित थालियां लेकर भारत माता की सामूहिक आरती उतारी। तत्पश्चात् भारत माता और वंदे मातरम् के सामूहिक जयघोष भी लगाए। मुख्य आकर्षण शहर की सामाजिक संस्थाओं इनरव्हील क्लब ‘मेन’, इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई, श्री नवदुर्गा महिला मंडल समिति, राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ महिला इकाई, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा से जुड़ी मातृ शक्तियों की भी सहभागिता रहंी। उक्त आयोजन को सफल बनाने में युवा स्वयं सेवकों में योगेश्वर कहार, पियूष पाटिल, वासुदेव कालानी, मनीष सोनी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। अंत में सभी के प्रति आभार सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने माना।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
सात दिवसीय जेपीएल को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सामाजिक महासंघ से जुड़े पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष नीरजंिसह राठौर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में हरिश शाह लालाभाई, राजेश शाह, कमलेश पटेल, पंकज जैन मोगरा, अमित जैन, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, युवा हार्दिक अरोरा, अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम अब्बु दादा आदि का रहा। एंपायरिंग जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धाबाई के नेतृत्व में अमजद खान, नरेशराज पुरोहित, विनोद बढ़ई, योगेश गुप्ता, स्कोरर मनोज पाठक, कामेंट्री उमंग सक्सेना, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, मुकेश बैरागी, अंकुश कांठी आदि ने की। सात दिवसीय आयोजन को ऐतिहासक एवं सफल बनाने हेतु सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ ने समस्त शरहवासियों और सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आपकी राय