झाबुआ से सटे हाथीपावा पर विजया माता मंदिर के समीप करीब 10 हेक्यटेर क्षेत्र में लगी आग, तीसरी बार हुई घटना

असामाजिक तत्वों द्वारा पूर्व में यहां झूले-चकरी और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को भी पहुंचाया जा चुका है नुकसान

वन विभाग की दिख रहीं घोर लापरवाही

झाबुआ। शहर से सटे हाथीपावा के जंगल में विजय माता मंदिर के समीप क्षेत्र में 3 अप्रैल रविवार को दोपहर तीसरी बार आग लगने की घटना हुई। जिससे हाथीपावा के करीब 10 हेक्टेयर में सैकड़ों पेड़-पौधे जलने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर नगरपालिका की दो से तीन फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं हाथीपावा मॉर्निंग क्लब से जुड़े सदस्य कमलेश पटेल, राजेश शाह भी तुरंत सूचना मिलने पर पहुंचे। यह बड़ी विडंबना है कि लगातार हाथीपावा पर आग लगने की घटना एवं झूले-चकरियो को नुकसान तथा तिरंगा झंडा को भी नुकसान पहुंचाने के बाद भी वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लापरवाह साबित हो रहे है।
        इस संबंध में कलेक्टर सोमेश मिश्रा से चर्चा करने पर उन्होंने जांच कर ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करवाएं जाने हेतु आश्वस्त किया है। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश देने की बात कही है। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी। इस बीच सेवा भारती से जुड़े 15-20 बच्चों ने भी आग बुझाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए मशीन के जरिये आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया।



व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें