झाबुआ उत्सव की गरिमामय आयोजन मे झाबुआ मे उल्लास छाया, लोक गायक विक्रम चौहान की प्रस्तुति से लोग झुम उठे
झाबुआ की संस्कृति की एक झलक आज जो देखने को मिली है। वह आगामी लोक संस्कृति का प्रतिक भगौरिया उत्सव जैसी है.
जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार माननीय राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा झाबुआ उत्सव में शामिल हुए
झाबुआ। झाबुआ उत्सव के आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार माननीय राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा झाबुआ उत्सव में शामिल हुए। झाबुआ में झाबुआ उत्सव की गरिमामय आयोजन मे झाबुआ मे उल्लास छाया। लोक गायक श्री विक्रम चौहान की प्रस्तुति लोक झुम उठे, इस आयोजन में राजवाडा चोक से रैली के माध्यम से माननीय प्रभारी मंत्री जी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, लोक कलाकारोें के साथ निकले ! इसमें मुख्य रूप से लोक गायक श्री विक्रम चौहान अपनी प्रभावशील आदिवासी संस्कृति के गीतो के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए आगे चल रहे थे। इसके पश्चात जिला प्रशासन की टीम एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी साथ थे। राजवाडा से निरंतर सामाजिक संगठनों द्वारा लोक गायक श्री लक्ष्मणसिंह चैहान एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को जगह जगह सम्मान किया गया। जिसमें जैन समाज, बोहरा समाज, चिन्तामण गणेश मंदिर के पदाधिकारी, मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, रोटरी क्लब की महिला संघ एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारियों द्वारा गरिमामय रूप से रैली में पुष्प वर्षा एवं हार-फूल माला एवं विभिन्न प्रकार के फलो के माध्यम से सम्मानित किया।
इस आयोजन में माननीय प्रभारी मंत्री जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु बेन डोडियार, उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में झाबुआ उत्सव का यह भव्य आयोजन हुआ।
माननीय प्रभारी मंत्री जी एवं जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि लोक कलाकारों के साथ नाच,गाने में शामिल होकर उनका होसला अफजाई किया। यह रैली राजवाड़ा से प्रारंभ होकर आजाद चैक ,थांदला गेट, बस स्टेशन होते हुए उत्कृष्ट खेल मैदान पर पहुंची !
इस आयोजन में विकासख्ंाड स्तर से मशाल लाई गई थी। जिसे एकत्र कर भव्य मशाल में माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा प्रज्जवलित की गई।
इस आयोजन में झाबुआ की संस्कृति झाबुआ का इतिहास की एक प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसका उद्घाटन माननीय प्रभारी मंत्री जी के करकमलो के द्वारा किया गया। इसकी संपूर्ण जानकारी जिले के प्रसिद्ध इतिहास विद् डॉ. श्री के.के त्रिवेदी के द्वारा बताया गया। यहां पर स्वयं सहायता समूह के द्वारा अपनी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसकी अवलोकन भी माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा किया गया।
आयोजन स्थल पर कब्बडी प्रतियोगिता एवं विकासखंड स्तर से आए लोक कलाकारों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा कब्बडी प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया गया।
झाबुआ उत्सव के इस आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री श्री इन्दर सिंह जी परमार माननीय राज्यमंत्री, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन, के द्वारा उत्कृष्ट खैल मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में माॅ सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शंुभारंभ किया। इस आयोजन में माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की मुझे बडी प्रसन्नता है कि आज हम झाबुआ उत्सव के इस गरिमामय आयोजन में सम्मलित हुए है। झाबुआ के इतिहास से हम रूबरू हुए है। झाबुआ की संस्कृति की एक झलक आज जो देखने को मिली है। वह आगामी लोक संस्कृति का प्रतिक भगौरिया उत्सव जैसी है। पुरे प्रदेश में ग्राम गौरव दिवस मनाये जाने को संकल्प माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लिया गया है। जिससे हम ग्रामों के गौरवगाथा के बारे में जानेगे एवं संकल्प लेेगे की हम हमारे गांव को विकास के पथ पर आगे बढाएगे। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए निरंतर काम कर रही है। मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज योजना में भी माॅडल स्कूल झाबुआ को शामिल किया गया है। माननीय मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार जी अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्र्रीय मानकों के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त हो। इसी के तहत सीएम राइज विद्यालय विकसित किये जा रहे हैं।
आयोजन स्थल पर माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा लोक गायक श्री विक्रम चैहान का अभिनंदन किया गया। लोक गायक विक्रम चैहान के द्वारा बेहतर प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन में अपर कलेक्टर जे.एस. बघेल, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, एस.डी.एम. श्री एल.एन. गर्ग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, सी.एम.ओ श्री एल.एस. डोडिया, संयोजक श्री संजय काठी, कोषाध्यक्ष श्री हिमांशु त्रिवेदी, श्री अजय रामावत, आदि सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का योगदान भी सराहनीय रहा।
आपकी राय