10 मार्च को आयोजित होगा झाबुआ उत्सव , प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार रहेंगे उपस्थित
इस आयोजन में अपने पारंपरिक वैशभूषा के साथ जिले के सभी विकासखड के नागरिक भी उपस्थित रहेगें जो अपनी प्रस्तुति देंगें
लोक गायक विक्रम चौहान राजवाडा चौक से रैली के रूप में उत्कृष्ट खैल मैदान तक अपनी प्रस्तुति देंगे
झाबुआ। झाबुआ उत्सव का रंगारंग आयोजन संस्कृति के संग दिनांक 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से रात्रि 09 बजे तक उत्कृष्ट खैल मैदान पर आयोजित किया गया है। इस आयोजन का शुभारंभ राजवाडा चौक से होगा, यहां पर जिले के प्रभारी मंत्री इन्दरसिंह परमार, राज्य मंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग ( स्वतंत्र प्रभार ) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में तथा अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। इस आयोजन में झाबुआ उत्सव रैली, मशाल प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भगोरिया नृत्य, खैल प्रतियोगिता, फूलों की होली, सांस्कृतिक प्रदर्शनी एवं कवी सम्मेलन आयोजित होगा । यह आयोजन जिला प्रशासन झाबुआ एवं समस्त नागरिकगण झाबुआ द्वारा संपादित होगा। लोक गायक विक्रम चौहान द्वारा 10 मार्च को प्रातः 10 बजे राजवाडा चौक पर उपस्थित होकर अपनी प्रस्तुति देंगे एवं रैली के रूप में आजाद चौक, थांदला गैट, बस स्टेशन होते हुए उत्कृष्ट खैल मैदान पर भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस संबंध में जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करेगे।
झाबुआ उत्सव की रैली का शुभारंभ राजवाडा चौक से लोक गायक विक्रम चौहान द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से होगा। रैली राजवाडा से आजाद चौक, थांदला गैट, बस स्टेशन, होते हुए उत्कृष्ट खैल मैदान पहुचेगी। उत्कृष्ट खैल मैदान पर उपरोक्त सभी कार्यक्रम निर्धारित है इसके अतिरिक्त यहां पर फूड झोन बनाया गया है। जहां पर दाल पानिये, पानी पतासा, आईस्क्रीम, गन्ने का रस आदि की दुकाने सशुल्क रहेगी।
जिले के संबंधित विभागों के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस आयोजन में अपने पारंपरिक वैशभूषा के साथ जिले के सभी विकासखड के नागरिक भी उपस्थित रहेगें जो अपनी प्रस्तुति देंगें।
इस संबंध में दिनांक 08 मार्च को रात्रि में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट खैल मैदान पर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व एल.एल.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल.एस डोडिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग प्रशात आर्या, समिति के संयोजक संजय काठी, कोषाध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी, सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर आदि उत्कृष्ट खैल मैदान पर उपस्थित थे।
आपकी राय