झाबुआ के श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा दशा माता पर बोए ज्वारे

दस दिनों तक प्रतिदिन पूजन-पाठ के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का दौर चलेगा।

बालू रेत से बने शिव-पार्वतीजी की स्थापना की, दस दिनों तक की जाएगी पूजन 

झाबुआ। शहर के राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा 27 मार्च, रविवार को दोपहर दशा माता पर्व पर मंदिर में बालू रेत से बने शिव-पार्वतीजी की स्थापना कर ज्वारे बोए गए। बोए गए इन ज्वारों की 9 दिनों तक सत्त पूजन की जाएगी। अंतिम दिन ज्वारों का विसर्जन किया जाएगा। जानकारी देते हुए स्वर्णकार महिला मंडल की वरिष्ठ श्रीमती कुंता सोनी एवं विमला सोनी ने बताया कि सोनी समाज की महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष दशा माता पर्व से लेकर गणगौर तक मंदिर में विभिन्न आयोजन किए जाते है। जिसमें प्रथम दिन आज मंदिर में बालू रेत से बने शिव-पार्वतीजी की स्थापना कर ज्वारे बोए गए। यह ज्वारे काली मिट्टी, गेहू और सूखे गौबर से तैयार किए जाते है। महिलाओं द्वारा मंदिर में ही पात्रों मे ज्वारे तैयार कर इनकी स्थापना की गई। यह कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है। 
तालाब में किया जाएगा विसर्जन 
अंतिम दिन गणगौर पर्व पर जुलूस के रूप में बड़े तालाब पहुंचकर इनका विसर्जन किया जाएगा। दस दिनों तक प्रतिदिन पूजन-पाठ के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का दौर चलेगा। इस अवसर पर समाज की महिलाओं में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चंचला सोनी, जिला सचिव राजकुमार सोनी, पिंकी, मोनिका, पमिता, दीपा, रूक्मणी सोनी, नीता सोनी आदि उपस्थित थे। 
रहें हर खबर से अपडेट झाबुआ न्यूज़ के साथ


Google News
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें