झाबुआ में आज जमकर बरसेगा रंग.. हुरियारे मचाएंगे हुड़दंग, शराब एवं भांग का जमकर होगा उठाव
धुलेंडी पर्व को लेकर दिनभर रहे बाजार गुलजार, रंगों और पिचकारियों सहित अन्य सामग्रीयों की हुई जमकर खरीदी
झाबुआ। शहर में 18 मार्च, शुक्रवार को धुलेंडी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन शहर में जमकर रंग-बिरंगे रंगों की बौछार होगी। सुबह से लेकर शाम तक हुरियारे की टोलियां एक-दूसरे को रंग लगाने के लिए बाजारों और गली-मौहल्लों में घूमेगी। इस दिन शराब और भांग का भी जमकर उठाव होगा। धुलेंडी के एक दिन पूर्व शहर के बाजारों में रंगो-पिचकारियों सहित अन्य सामग्रीयों की दुकाने सजी रहीं। जहां पर दिनभर खरीददारी का दौर चलता रहा।
शहर में धुलेंडी का उत्साह सुबह से ही देखने को मिलेगा। प्रातःकाल जहां बच्चें पिचकारियों में रंग भरकर होली खेलने का आनंद लेेंगे। वहीं दोपहर में युवाओं की टोलियो द्वारा एक-दूसरे को रंगने का क्रम चलेगा। महिलाओं और बालिकाओं द्वारा समूह में होली खेलने का आनंद लिया जाएगा। बाजारों में विरानी के साथ युवाओं की टोलियां पैदल और दो पहिया वाहनों पर एक-दूसरे को रंगने के लिए घूमती नजर आएगी। धुलेंडी के दिन शराब और भांग का लोग अधिक सेवन करते है, इसके बिना होली का रंग नहीं जमता है, इसलिए इन दुकानों परभी विशेष भीड़ देखने को मिलेगी।
रंगों और पिचकारियों की हुई जमकर खरीदी
17 मार्च, गुरूवार को शहर के बाजारों में रंगों और पिचकारियों की लोगों ने जमकर खरीदी की। रंग-पिचकारी व्यवसायी निलेश घोड़ावत ने बताया कि उनकी दुकान पर रंगों में 5 रू. से लेकर 500 रू. तक सूखे और गीले रंगो के साथ पिचकारियों में भी 20 रू. से लेकर 1000 रू. की उपलब्ध रहीं। बच्चों की कार्टून वाली पिचकारियों की मांग अधिक है। इसके साथ ही बाजारों में होलिका दहन हेतु नारियल, किराना सामग्री, मिठाई, कपड़ों, बर्तनों, आभूषणों की दुकानों पर भी विशेष भीड़ नजर आई। बाजारों में दोपहर में पैर रखने तक की जगह नही थी। दिनभर बाजारों में रौनक के साथ बाजार गुलजार रहे। त्यौहार को लेकर लोगो ने बाजार से विशेष तौर पर खरीददारी की।
झाबुआ के बाजार में सजी रंग-पिचकारियों की दुकान
धुलेंडी को लेकर दिनभर बाजार रहे गुलजार
आपकी राय