झाबुआ के काॅलेज मार्ग स्थित नसिया भवन में चंद्रप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याण धूमधाम से मनाया गया

अभिषेक, शांतिधारा कर महाआरती एवं गरबा रास का हुआ आयोजन
झाबुआ। श्री 1008 अतिशय (चमत्कारिक) चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नसिया काॅलेज मार्ग झाबुआ में 9 मार्च, बुधवार को 8वें तीर्थंकर श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान का मोक्ष कल्याण बड़े धूमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुए दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ सुरेशचन्द्र जैन ने बताया कि श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान समस्त आर्य विहार कर धर्म की प्रवृत्ति कर सम्मेद शिखर से (जैनो का पवित्र तीर्थ स्थल जहां से 20 तीर्थंकर मोक्ष का गए) पहुंचे। एक माह तक प्रति महायोग से स्थित होकर फाल्गुन शुक्ल सप्तमी के दिन जेष्ठा नक्षत्र में सायंकाल के समय शुक्ल ध्यान के द्वारा सर्वकर्म को नष्ट सिद्धपथ को प्राप्त हो गए। 
 अभिषेक एवं शांतिधारा कर भक्तामर पाठ हुआ 
मोक्ष कल्याण के उपलक्ष में बुधवार को नसिया भवन में चंद्रप्रभु का अभिषेक शांतिधारा कर लाभार्थी परिवार श्रीमती विनायका दिनेश शाह एवं निर्वाण लड्डू लाभार्थी श्रीमती भावना सुरेशचंद जैन, श्रीमती नम्रता श्रीकांत शाह, पुष्पा विजयकुमार शाह, हंसा चंद्रकांता गोवाड़िया, अनिल मेहना तथा समस्त पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा लड्डू चढ़ाए गए। शाम को 108 दीपकों से महाआरती की गई। बाद भक्तामर पाठ एवं गरबा रास किया गया।




व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े Join Now
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े Join Now
विज्ञापन हटाएं यहाँ क्लिक करें