सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुरामजी की जयंती मनाई जाएगी
जगदीश मंदिर पर बैठक का आयोजन कर बनाई गई कार्यक्रम की रूपरेखा, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय.
झाबुआ। सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन, समाज के वरिष्ठजन, संरक्षक एवं महिला ईकाई झाबुआ द्वारा आगामी 3 मई, मंगलवार को भगवान परशुरामजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु 26 फरवरी, शनिवार शाम को स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और मातृ शक्तियों द्वारा सर्व-सम्मति से विभिन्न बिंदुओं पर सामूहिक चर्चा उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिसमें मुख्य रूप से भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के दिन प्रत्येक ब्राह्मण परिवार अपने घरों-प्रतिष्ठानों की छतों पर केसरिया ध्वज लहराएगा। आमंत्रण पत्र वितरण के साथ एक यज्ञोपवित (जनेऊ) भी दिया जाएगा, प्रत्येक ब्राह्मण परिवार अपने घरों केे आंगनों एवं परिसर में सुंदर रांगोली निर्माण के साथ रात्रि में दीप सज्जा की जाएगी। जन्मोत्सव के दिन घरों के आगे की दीवार पर भगवान परशुरामजी का मोनो एवं पट्टिका लगाई जाएगी। भगवान परशुरामजी का चित्र घरों में विराजमान कर पूजन की जाएगी। भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के दिन सुबह 9 बजे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दिन समाज की समस्त प्रतिभाओं का समाज की ओर से सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।
यह रहे उपस्थित
बैठक में समाज के वरिष्ठजनों में डाॅ. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र जोशी, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, प्रकाशचन्द्र त्रिवेदी, राजेश शर्मा, रमाकांत त्रिवेदी, राकेश त्रिवेदी, राकेश शुक्ला, अवलोक शर्मा, प्रदीप भट्ट, श्यामसुंदर शर्मा, सुनील शर्मा, पं. हिमांशु शुक्ला, गीतांशु भट्ट, अश्विन शर्मा, जगदीश पंडा, महिला ईकाई से वरिष्ठ श्रीमती सुशीला भट्ट, प्रेमलता उपाध्याय, मंजुला देराश्री, वीणा भार्गव, संगीता त्रिवेदी, लीला पंडा, दीपाली पंडा एवं रेखा शर्मा आदि उपस्थित थी।
आपकी राय